लेबनान में पेजर धमाकों के पीछे कौन? मोसाद का कारनामा सुन हो जाएंगे हैरान, अचानक 3 हजार लोग हुए

spot_img

Must Read




Pager Blast in Lebanon: लेबनान में मंगलवार की दोपहर जिस तरह से पेजर में धमाके हुए, उससे सिर्फ हिजबुल्लाह के लड़ाके ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया चौंक गई है. लेबनान में अचानक पेजर फटने लगे, जिससे हिजबुल्लाह के हजारों लड़ाके एक साथ घायल हो गए. यह हमला इतना बड़ा था, कि इसमें 9 लोगों की जान चली गई और 3 हजार से अधिक लोग घायल हो गए. लेबनान में ईरान के राजदूत भी घायल हो गए हैं.

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली हमलों से बचने के लिए हिजबुल्लाह के लड़ाके मोबाइल की जगह पेजर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उनको अंदाजा नहीं था कि उनके दुश्मन इजरायल के पास मोसाद जैसी खुफिया एजेंसी है. टेक्नॉलाजी में काफी पीछे माने जाने वाले पेजर को भी मोसाद ने विस्फोटक बना दिया. जानकारों का मानना है कि इन पेजरों में डिलीवरी से पहले ही छेड़छाड़ की गई थी, जिससे खास समय पर एक साथ फट गए.  

हिजबुल्लाह ने इजरायल को ठहराया जिम्मेदार
पेजर हमले के बाद कुछ समय तक तो हिजबुल्लाह को समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है. बाद में हिजबुल्लाह ने बयान जारी करते हुए इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया और बदला लेने की बात कही. हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर एएफपी को बताया कि जिन पेजर में विस्फोट हुए, उनको हाल ही में हिजबुल्लाह ने आयात किए थे. कहा जा रहा है कि इनमें छेड़छाड़ की गई थी. 

बैटरी का तापमान बढ़ाकर किया गया विस्फोट
स्काई न्यूज अरबिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हिजबुल्लाह के चरमपंथियों को दिए जाने से पहले पेजर इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के पास पहुंच गए थे. सूत्र ने बताया कि पेजर की बैट्रियों पर मोसाद ने ज्यादा मात्रा में विस्फोटक रख दिए थे. मंगलवार को इन पेजर को हैक करके बैटरियों के तापमान को बढ़ा दिया गया, जिससे एक साथ हजारों पेजर फट गए. 

हिजबुल्लाह ने मोबाइल इस्तेमाल पर लगाई थी बैन
अलजजीरा ने एक लेबनानी सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि सभी पेजर में 20 ग्राम से कम विस्फोटक रखे गए थे. जिन पेजर में विस्फोट किया गया, उन्हें हाल ही में हिजबुल्लाह ने खरीदे थे. हिजबुल्लाह के नेता नसरल्लाह ने हाल ही संगठन के नेताओं को मोबाइल इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी, जिसके बाद पेजर मंगाए गए थे. लेकिन पेजर को भी मोसाद ने हैक कर लिया और इसमें विस्फोट कर दिया गया.





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -