Pandemic Alert: कांगो में एक रहस्यमयी संक्रमण ‘बीमारी X’ ने 79 लोगों की जान ले ली है और लगभग 376 मामले सामने आए हैं. कांगो के स्वास्थ्य अधिकारी दिन-रात इस बीमारी के कारण का पता लगाने में जुटे हैं. संक्रमण में बच्चों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है जिनमें से 200 से ज्यादा बच्चे पांच साल से कम आयु के हैं.
इस बीमारी की शुरुआत अक्टूबर में कांगो के क्वांगो प्रांत के पांजी स्वास्थ्य क्षेत्र में हुई थी जहां पहले मामले का पता चला. इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में प्रॉब्लम और एनीमिया जैसे लक्षण शामिल हैं. इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी सतर्क हैं और इसके परीक्षण के परिणाम 48 घंटों में आने की उम्मीद जताई जा रही है.
बीमारी के हवा से फैलने का अनुमान
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि ये संक्रमण हवा से फैल सकता है. इस समय कांगो में सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों का प्रकोप था जिससे इसे फैलने का खतरा बढ़ गया. कांगो के राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक “Dieudonne Muamba” ने कहा कि वायरस के प्रसार को समझने के लिए कांगो की प्रैक्टिकल लैब्स में मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.
WHO और जापान ने स्थिति को लेकर जताई चिंता
इस बीमारी ने दुनिया के कई देशों को चिंता में डाल दिया है. WHO ने कांगो में सहायता भेजी है जिसमें विशेषज्ञ, आवश्यक दवाइयां और डायग्नोस्टिक किट्स शामिल हैं. इसके अलावा जापान ने कांगो से यात्रा करने वाले लोगों पर निगरानी बढ़ा दी है और इस क्षेत्र में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.
आगे की स्थिति पर विशेषज्ञ कर रहे निगरानी
स्वास्थ्य अधिकारी इस बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं और यह चिंता जताई जा रही है कि ये एक नया वायरस पूरी दुनिया में फैल सकता है. WHO और अफ्रीका सीडीसी ने कांगो के अधिकारियों को महामारी की निगरानी करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की है ताकि इस वायरस का जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में ISKCON मंदिर पर फिर हमला, कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ के बाद लगाई आग
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News