ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका के पूर्व अधिकारी रुबिन ने कहा- ‘पाकिस्तान की हालत डरे हुए कुत्ते जैसी’

Must Read

Michael Rubin On Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और सैन्य संघर्ष में इंडिया ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ कड़े शब्दों में नहीं बल्कि ठोस कार्रवाई से जवाब देता है. भारत ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को धोया है, उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हो रही है. इस बीच अमेरिका के पूर्व अधिकारी और American Enterprise Institute के सीनियर फेलो माइकल रुबिन ने कहा कि भारत ने न केवल सैन्य रूप से बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी स्पष्ट और ठोस जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब झूठ और भ्रम की दुनिया में नहीं रह सकता क्योंकि भारतीय सेना ने उनके आतंकी ढांचे को ध्वस्त कर दिया है.

माइकल रुबिन ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान की सेना इस बात से बच नहीं सकती कि उसने यह युद्ध बुरी तरह से हारा है. उन्होंने पाकिस्तान की स्थिति की तुलना एक डरे हुए कुत्ते से की जो अपनी दुम दबाकर भाग रहा है. उनके अनुसार, पाकिस्तान अब केवल युद्धविराम की भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि भारत ने उसकी सैन्य संरचना को नुकसान पहुंचाया है और पूरी दुनिया का ध्यान अब पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को समर्थन देने की नीति पर केंद्रित हो गया है.

पाकिस्तानी अधिकारी आतंकियों के अंतिम संस्कार में शरीक
रुबिन ने कहा कि जब पाकिस्तानी अधिकारी आतंकियों के अंतिम संस्कार में शरीक होते हैं, तब यह बताने की जरूरत नहीं रह जाती कि आईएसआई और आतंकी संगठनों में क्या फर्क है. उन्होंने इसे पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक व्यवस्था के भीतर की गठबंधन करार दिया. रुबिन ने कहा कि दुनिया अब पाकिस्तान से मांग करेगी कि वह इस गंदगी को अपने सिस्टम से बाहर निकाले. रुबिन ने पाकिस्तान के आंतरिक सैन्य नेतृत्व पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जनरल असीम मुनीर और उनके जैसे अधिकारियों को यह सोचना चाहिए कि क्या वे वाकई अपनी नौकरी बनाए रख पाएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना अब एक ‘कैंसर’ बन चुकी है, जो न केवल देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है, बल्कि पूरे समाज पर एक बोझ बन गई है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई, जिसमें आम नागरिकों के साथ सुरक्षाबलों के जवान भी शामिल थे. इस हमले के बाद भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम से एक सैन्य अभियान शुरू किया, जिसने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoJK) में आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना और अन्य रक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के कई ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. भारत ने आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविरों, लॉन्च पैड्स, रडार केंद्रों और एयरबेस संचार व्यवस्था को तबाह कर दिया. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -