मौलाना मसूद अजहर के परिजनों की मौत के लिए PAK आर्मी जिम्मेदार, TTP ने क्यों कही ये बात?

Must Read

Operation Sindoor: भारत ने बुधवार (7 मई, 2025) को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिजनों की भी मौत हो गई. इसे लेकर प्रतिबंधित संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है.

टीटीपी प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी की तरफ से गुरुवार (8 मई, 2025) को बयान जारी कर कहा गया कि इस दुखद हादसे में कई लोगों के साथ मौलाना मसूद अजहर के परिवार के लोगों की मौत पर हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ हैं. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए टीटीपी प्रवक्ता खुरासानी ने कहा कि इस हमले के लिए सटीक सूचना पाकिस्तान के कुछ गद्दारों और पश्चिम देशों की सेना के समर्थकों ने उपलब्ध कराई है. इसमें कुछ भी नया नहीं है. 

‘पाकिस्तानी आर्मी का काला इतिहास रहा है’
मोहम्मद खुरासानी ने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी का इन मामलों में काला इतिहास रहा है, जो हमेशा से इस्लामिक लोगों, इस्लामिक विद्धानों और मुजाहिदीन के खिलाफ काम करती रही है. ये वहीं आर्मी है जिसने मुजाहिदीन के खून से इस देश की दीवारें रंग दी थी. हम उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस दुखद हादसे में अपने लोगों को खोया है. ऐसे सभी लोगों का दर्द हमारा दर्द है.

‘पाकिस्तानी आर्मी के हाथ इस्लाम के मुजाहिदीन के खून से रंगे’
टीटीपी के बयान में कहा गया कि इस हादसे से एक बार फिर ये साबित हो गया कि पाकिस्तान की वर्तमान सेना एक प्रोफेशनल ग्रुप है, जो अभी हत्यारा ग्रुप बन चुका है. इनके हाथ अफगानी लोगों, इस्लामिक विद्धानों और इस्लाम के मुजाहिदीन के खून से रंगे हैं

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में ‘ब्रह्मोस’ से लगाया निशाना! पाकिस्तान में टारगेट पर सटीक हमले को लेकर क्या बोले एक्सपर्ट?

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -