भारत के पांच राफेल मार गिराने का झूठ फैला रहे पाकिस्तान का पर्दाफाश हो गया है. पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से शहबाज शरीफ सरकार का झूठ पूरी दुनिया के सामने आ गया. ख्वाजा आसिफ से जब राफेल को मार गिराने के सबूत मांगे गए तो वह बोले कि ये तो पूरे सोशल मीडिया है. उनके इस जवाब से पत्रकार भी हैरत में रह गईं कि किसी देश के रक्षा मंत्री इतना गैर-जिम्मेदराना जवाब कैसे दे सकते हैं.
सीएनएन न्यूज चैनल पर ख्वाजा आसिफ ने इंटरव्यू में ये बात कही है. 6-7 मई की दरमियानी रात को भारत ने पाकिस्तान की 9 लोकेशंस पर हमला किया, जहां आतंकी कैंप मौजूद थे. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागीं. भारत के इस प्रहार से पाकिस्तान का दम निकल गया है और अब शहबाज शरीफ सरकार अपनी हार को छिपाने के लिए ये झूठ फैला रही है कि पाक वायु सेना ने भारत के 5 राफेल मार गिराए. हालांकि, उसके इस झूठ का पर्दाफाश हो गया है.
सीएनएन के शो में एंकर ने ख्वाजा आसिफ से पूछा, ‘पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के 5 एयरफोर्स जेट्स को मार गिराया. भारत का कहना है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं, तो क्या आप मुझे इसके बारे में और डिटेल दे सकते हैं, जैसा कि आपकी सेना के प्रवक्ता धमकी दे रहे हैं कि हमले का जवाब आना बाकी है. ये पाकिस्तान का बेहद गंभीर आरोप है कि 5 फाइटर जेट को मार दिया गया तो इसके सबूत कहां हैं?’
ख्वाजा आसिफ ने बीच में टोकने की कोशिश की तो एंकर ने उनसे कहा- ‘होल्ड ऑन मेरा सवाल पूरा होने दीजिए.’ ख्वाजा आसिफ ने सवाल पूरा होने के बाद जवाब दिया और कहा, ‘ये तो पूरे सोशल मीडिया पर है कि भारत के एयरक्राफ्ट मार दिए गए. ये सिर्फ पाकिस्तान नहीं भारत के भी सोशल मीडिया पर मौजूद है कि हमने तीन एयरक्राफ्ट मार गिराए और वे भारत के कश्मीर में जाकर गिरे, ये सारे सोशल मीडिया पर है.’
ख्वाजा आसिफ के इस जवाब पर एंकर ने उनसे कहा कि वह उस कंटेंट की बात नहीं कर रही हैं जो सोशल मीडिया पर मौजूद है, बल्कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से पूछ रही हैं. एंकर ने जब-जब बार-बार सबूतों के बारे में पूछा तो ख्वाजा आसिफ हांफने लगे और उनके पास कोई जवाब नहीं था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News