‘चमक रहा है भारत’, चीनी राजदूत के इस पोस्ट से पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची! आपा खो देंगे शहबाज

Must Read

Operation Sindoor: चीन ने गुरुवार को भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और ऐसी कार्रवाइयों से बचने का आग्रह किया, जो स्थिति को और जटिल बना सकती हैं. इसके साथ ही उसने दोनों पड़ोसियों से “शांति और स्थिरता के व्यापक हित” में कार्य करने को कहा. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि बीजिंग मौजूदा घटनाक्रम से चिंतित है. उन्होंने कहा, “हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाइयों से बचने का आग्रह करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बना सकती हैं.”

 इस बीच चीन ने एक ऐसा काम किया है, जिसके बारे में जानकार पाकिस्तान को मिर्ची लगेगी. भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि चीन एडवांस संचार और ईवी में आगे है, जबकि भारत आईटी और इनोवेशन में चमक रहा है. दोनों देश अत्याधुनिक तकनीक को आगे बढ़ा रहे हैं, साथ मिलकर वैश्विक प्रगति को बढ़ावा दे रहे हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए. भारतीय सेना की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिन्हें सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया.पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्यरात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) भी किए. ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया और CFV को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -