नूर खान एयरबेस पर अटैक से डरा PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर, हमले होते ही बंकर में छिपा!

Must Read

Operation Sindoor: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही नजर नहीं आए हैं. भारत की जवाबी कार्रवाई से डरे आसिम मुनीर को अब बंकर में शरण लेनी पड़ी है.

CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नूर खान एयरबेस पर भारत के सटीक हमलों से घबराए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) में बने एक मजबूत बंकर में शिफ्ट किया गया है.

आसिम मुनीर के बंकर में शिफ्ट होने से अधिकारियों में खौफ
सूत्रों का कहना है कि आर्मी चीफ को इस तरह बंकर में शिफ्ट करना न केवल सामरिक प्रतिक्रिया को दर्शाता है, बल्कि पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व पर भारत की गहरी पैठ के मनोवैज्ञानिक प्रभाव को भी दिखाता है. आसिम मुनीर को इस तरह अस्थायी रूप से बंकर में भेजे जाने से पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है. अब रिपोर्ट्स से संकेत मिल रहे हैं कि भविष्य में कमजोरियों को कम करने के लिए ऑपरेशनल बेस को स्थानांतरित किया जाएगा.

नूर खान बेस पर जोरदार हमला
इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर और पाकिस्तान के एयर मोबिलिटी कमांड का मुख्यालय नूर खान एयरबेस भारत के उन प्रमुख लक्ष्यों में से एक था, जिन्हें भारत ने पाकिस्तान की तरफ से भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक बुनियादी ढांचे पर किए गए हमलों के जवाब में निशाना बनाया था. भारत के कावा स्पेस की सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार नूर खान बेस को गंभीर क्षति हुई है. भारत के हमले में ईंधन ट्रक नष्ट हो गए. गोदाम की छत क्षतिग्रस्त हो गई और रनवे के पास मलबा बिखर गया.

इस एयरबेस में साब एरीये निगरानी प्रणाली, IL-78 ईंधन भरने वाले विमान और C-130 ट्रांसपोर्टर जैसी महत्वपूर्ण संपत्तियां हैं. हमले में C-130B/E विमान को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे पाकिस्तान के हवाई रसद और वीआईपी की आवाजाही पर काफी असर पड़ा है. 8 से 10 मई के बीच भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में 11 सैन्य हवाई ठिकानों पर हमला किया.

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 3 घंटे के भीतर भारत ने नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कारू, भोलारी और जैकबाबाद सहित 11 ठिकानों पर हमला किया.

PoK पर कब्जा करना चाहिए था! कांग्रेस ने पूछा- पहलगाम के आतंकियों को पकड़े बिना ऑपरेशन सिंदूर सफल कैसे?

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -