पेट्रोल भरवाना ज्यादातर लोगों के लिए एक साधारण काम है, जो लंबी ड्राइव से पहले करना पड़ता है. आमतौर पर शहरों में मौजूद पेट्रोल स्टेशनों पर 8-10 पंप ही होते हैं, जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेट्रोल पंप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया में सबसे बड़ा है. अमेरिका के टेक्सस में स्थित यह पेट्रोल पंप एक मॉल जैसा अनुभव देता है, जहां रुकना किसी सैर से कम नहीं है. टेक्सस के लूलिंग शहर में बना ये पेट्रोल पंप बक-ईज़ (Buc-ee’s) का है, जो ऑस्टिन से करीब 47 मील दूर है. इस फ्यूल स्टेशन की खासियत सुनकर आप चौंक जाएंगे. यहां 120 पेट्रोल पंप हैं और ये 75,000 स्क्वैयर फीट से ज्यादा बड़ा है. हाल ही में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर टॉड (Tod) ने इस पेट्रोल पंप का दौरा किया. वो वहां जो देखकर आए, उसने उनके होश उड़ा दिए.
टॉड ने बताया, “यहां 120 पेट्रोल पंप एक लाइन में लगे हैं और अंदर जाते ही एक विशाल स्टोर है, जिसमें मिठाइयां, बेकरी, मर्चेंडाइज और दुनिया भर में मशहूर साफ टॉयलेट्स हैं. यहां एक स्मोक्ड मीट सेक्शन भी है, जहां ताजा ब्रिस्केट तैयार होता है.” टॉड ने यहां के खाने की तारीफ में जमकर बातें कीं. उन्होंने सबसे पहले थ्री मीट बन ट्राई किया. बाहर से ये साधारण सा लगता था, लेकिन स्वाद ने उन्हें हैरान कर दिया. टॉड ने कहा, “ये देखने में थोड़ा फीका लगता है, लेकिन एक पेट्रोल स्टेशन के लिए मीट का स्वाद शानदार था. मुझे इसकी मिठास, बारबेक्यू सॉस और ब्रेड बहुत पसंद आई.” उन्होंने इस थ्री मीट बन की तारीफ करते हुए कहा कि वो इसे दोबारा जरूर खाएंगे. इसके बाद टॉड ने एक सॉसेज को टॉर्टिया में लपेटकर खाया, जिसकी कीमत 4.99 डॉलर (करीब 432 रुपए) थी. इसे उन्होंने हनी मस्टर्ड डिप के साथ खाया और बोले, “इसने मुझे हैरान कर दिया, ये शानदार था. सॉसेज सस्ता या प्लास्टिक जैसा नहीं था.”
‘छुप-छुप कर पराई औरतों से…’, जिस लड़के के साथ 10 सालों से रहती थी महिला, उसी ने दिया ऐसा धोखा!
इसके बाद टॉड ने एक पैडल टेल नाम की पेस्ट्री ट्राई की, जिसकी कीमत 3.79 डॉलर (करीब 329 रुपए) थी. उन्होंने इसे सिनेमन रोल और क्रोइसैन का मिक्स बताते हुए कहा, “इस पेस्ट्री में सिनेमन का स्वाद कमाल का है.” लेकिन टॉड को एक चीज ने सबसे ज्यादा हैरान किया. फिर उन्होंने कोरियन बारबेक्यू फ्लेवर की जर्की ली, लेकिन उन्हें ये पसंद नहीं आई. टॉड ने कहा, “इसमें स्वाद की कमी थी, मुझे ज्यादा मजा नहीं आया.” वीडियो में टॉड ने फ्यूल स्टेशन की पीछे की दीवार दिखाई, जो ढेर सारे सॉफ्ट ड्रिंक डिस्पेंसर से भरी थी. उन्होंने बताया कि 4.99 डॉलर (करीब 432 रुपए) में ड्रिंक ले सकते हैं और रिफिल सिर्फ 1.99 डॉलर (करीब 172 रुपए) में मिलता है. टॉड ने यहां के मशहूर बीवर नगेट्स की भी तारीफ की और कहा, “ये आपके होश उड़ा देंगे.”
बक-ईज़ (Buc-ee’s) सिर्फ पेट्रोल पंप नहीं है, बल्कि एक गजब का अनुभव देने वाली जगह है. यहां टेक्सस बारबेक्यू, घर का बना फज, बीवर नगेट्स, जर्की और ताजा पेस्ट्रीज़ मिलती हैं. अमेरिका में बक-ईज़ के 50 स्टोर हैं, जिनमें से 35 टेक्सस में हैं और ये अपने विशाल और साफ बाथरूम के लिए भी मशहूर हैं. टॉड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “ये तो टेक्सस की शान है.” एक अन्य ने कहा, “टेक्सस में आपका स्वागत है, दोस्त.” किसी ने अपनी इच्छा जताई, “काश ये यूके में भी होता.” एक शख्स ने अपनी यादें ताजा करते हुए कहा, “मैंने कुछ हफ्ते पहले डलास से ह्यूस्टन जाते वक्त इन पेट्रोल पंपों को देखा था, इतने सारे पंप देखकर हैरान रह गया.” बता दें कि इससे पहले टेनेसी के सेवियरविल में बक-ईज़ को दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल स्टेशन माना जाता था, जो 74,707 स्क्वायर फीट का है. वहां दुनिया का सबसे लंबा कार वॉश भी है. लेकिन अब लूलिंग के बक-ईज़ ने ये खिताब छीन लिया है.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News