Last Updated:March 28, 2025, 10:01 IST
अमेरिका की रहने वाली एक महिला को लगता था कि शादी और नौकरी की वजह से वो अपनी जिंदगी में फंस गई है. ऐसे में उस महिला ने पहले तो पति को छोड़ा, फिर लाखों की नौकरी को भी लात मार दी. मोटापे से परेशान महिला ने स्केटिं…और पढ़ें
कॉनी को लगता था कि वो शादी और नौकरी में फंस गई हैं. (Photo- Social Media)
जिंदगी में कभी-कभी बड़े फैसले ही इंसान को नई राह दिखाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के रोड आइलैंड की 38 साल की कॉनी स्टोवर्स के साथ, जिन्होंने न सिर्फ अपने पति को छोड़ा, बल्कि नौकरी को भी लात मार दी. साथ ही उन्होंने अपनी पुरानी जिंदगी को अलविदा कह दिया. ये साल 2021 की बात है. बाहर से देखने में कॉनी की जिंदगी परफेक्ट थी. उनके पास हाई-पेइंग जॉब, एक परिवार, जिसमें पति, नन्ही बेटी और शानदार घर शामिल था. लेकिन अंदर से वह टूट रही थीं. ऐसा लगने लगा कि वो शादी में फंस गई हैं और उन्हें नौकरी से भी बोरियत महसूस होने लगी. नतीजा? शराब और खाने की लत ने उनका वजन 300 पाउंड (136 KG) तक पहुंचा दिया. लेकिन एक दिन कॉनी ने ठान लिया कि अब बस बहुत हुआ, खुद को बदलना है. वजन कम करना है.
DailyMail से बातचीत में कॉनी ने बताया, “चार साल पहले मेरी जिंदगी बाहर से ठीक लगती थी. मेरे पास हाई-पेइंग जॉब, शादी, बेटी और घर, वो सबकुछ मौजूद था, जिसकी ख्वाहिश सब लोग करते हैं. लेकिन मैं अंदर से फंसी हुई थी.” वह रिटेल स्टोर मैनेजर थीं, करीब सिक्स-फिगर कमाई थी. नौकरी सिक्योर थी, तरक्की का रास्ता था, लेकिन कॉनी को लगता था कि वह बस जिंदा हैं, जी नहीं रही हैं. 2020 के कोविड लॉकडाउन में हालात बिगड़ गए. वह कहती हैं, “मैं खाने और शराब में डूब गई. मेरा वजन 100 पाउंड (45 KG) बढ़ गया.” एक रात स्टोर में थकान से चूर कॉनी ने खुद से सवाल किया, “क्या यही मेरी जिंदगी है?” जवाब ने उनकी आंखें खोल दीं. उन्होंने फैसला किया कि अब वह फंसकर नहीं जिएंगी. सबसे पहले उन्होंने पति को छोड़ा. कॉनी ने कहा, “ये मुश्किल था, लेकिन मुझे खुद को और अपनी बेटी को बेहतर जिंदगी देनी थी.” फिर नौकरी को अलविदा कहकर अपना रियल एस्टेट बिजनेस शुरू किया.
इसी बीच उन्हें रोलर-स्केटिंग मिली और उनकी दुनिया बदल गई. पहली बार स्केटिंग करते वक्त उन्हें आजादी का एहसास हुआ. “ये मेरे लिए नई जिंदगी की शुरुआत थी,” उन्होंने बताया. 297 पाउंड (लगभग 135 KG) से शुरू हुई उनकी ये यात्रा अब उन्हें 100 पाउंड (लगभग 45 KG) हल्का कर चुकी है. डेलीमेल से बात करते हुए वह बोलीं, “वजन घटाना तो बस एक हिस्सा था. स्केटिंग ने मुझे ताकत और नया नजरिया दिया.” आज कॉनी एक कामयाब रियल एस्टेट मोगुल हैं और दुनिया भर में स्केटिंग करती हैं. लेकिन उनका असली मकसद दूसरों को प्रेरित करना है. वह कहती हैं, “मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि बदलाव किसी भी उम्र में हो सकता है. आपको फंसने की जरूरत नहीं.” उनकी बेटी उनकी सबसे बड़ी ताकत बनी, जिसके लिए उन्होंने शराब छोड़ी और जिंदगी को नया मौका दिया. वह कहती हैं, “मैं लोगों को दिखाना चाहती हूं कि सच्चा बदलाव एक चीज बदलने से नहीं, बल्कि अपनी असली जिंदगी को अपनाने से आता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News