पढ़ाई के दौरान ज्यादातर लोगों की ख्वाहिश बेहतर नौकरी पाने की होती है. लेकिन नौकरी करने वाले अक्सर खुद का बिजनेस सेटअप करना चाहते हैं. लेकिन समस्या ये आती है कि आखिर नौकरी छोड़कर करें तो क्या करें? ऐसा सोचते-सोचते जिंदगी निकल जाती है. लेकिन कुछ लोगों को नौकरी छोड़ने में जरा सा भी टाइम नहीं लगता. इतना ही नहीं, वो कुछ भी अजीबोगरीब काम करके नौकरी से ज्यादा कमाने भी लग जाते हैं. आज हम आपको अमेरिका के मैटलॉक, डर्बीशायर की रहने वाली एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी कॉफी शॉप में नौकरी करती थी. लेकिन अब ये महिला नौकरी छोड़कर खुद का पसीना ऑनलाइन बेचने लगी. हैरत की बात तो ये है कि पसीना बेच-बेच ये करोड़पति भी बन गई.
महिला का नाम एलेक्सिया ग्रेस (Alexia Grace) है, जो 25 साल की हैं. एलेक्सिया ने बताया कि वो कभी बरिस्ता कॉफी शॉप में नौकरी करती थीं. लेकिन जॉब छोड़ने के बाद ऑनलाइन मॉडलिंग का काम शुरू किया. इसके बाद एलेक्सिया ने एक अजीब धंधा शुरू किया. वो था खुद का पसीना बेचने का काम. एलेक्सिया ग्रेस ने हाल ही में अपने फैंस के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया. एलेक्सिया ने कहा कि नौकरी छोड़ने के बाद मैंने ओनलीफैंस (Onlyfans) जॉइन किया, जहां पर अपनी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती थी. लेकिन कमाई नौकरी से भी कम थी. लेकिन धीरे-धीरे ये कमाई बढ़ती गई और फिर मैंने अपना पसीना बेचना शुरू किया, जिसके एक बोतल की कीमत 43 लाख 67 हजार रुपए के करीब है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News