तीन नौकरियों से थककर बनी मॉडल, हफ्ते भर में कमाती हैं 10 गुना, कहती हैं मेहनत ही सबकुछ है!

0
6
तीन नौकरियों से थककर बनी मॉडल, हफ्ते भर में कमाती हैं 10 गुना, कहती हैं मेहनत ही सबकुछ है!

Last Updated:March 25, 2025, 10:27 IST

लॉस एंजिल्स की 26 साल की हेली डेविस ने तीन नौकरियों को छोड़कर एक खास प्लेटफॉर्म पर काम शुरू किया और हफ्ते में 10 गुना कमाई करने लगीं. सोशल मीडिया पर उनके 20 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन वो कहती हैं कि ये काम आसान नह…और पढ़ें

पहले घर चलाने के लिए तीन नौकरियं करती थीं हेली. (Photo- Instagram)

जिंदगी में कई बार लोग पैसा कमाने की खातिर पुराने रास्ते छोड़कर नई मंजिल की तलाश में जुट जाते हैं. कई लोग असफल होते हैं, तो कई सफलता की नई इबादत लिखते हैं. अमेरिका की रहने वाली हेली डेविस (Hayley Davies) भी ऐसी ही एक महिला हैं. ऑस्ट्रेलिया में जन्मी और लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में रह रही 26 साल की हेली कभी तीन नौकरियों में दिन-रात मेहनत करती थीं, लेकिन थकान और बेतहाशा घंटों ने उन्हें तोड़ दिया. फिर उन्होंने एक अनोखा फैसला लिया. वे एक ऐसे प्लेटफॉर्म से जुड़ गईं, जहां पर वे पैसा कमाने के लिए अपने प्राइवेट वीडियो और तस्वीरें शेयर करने लगीं. पहले ही हफ्ते में ही उनकी कमाई पुरानी सैलरी से 10 गुना हो गई! हालांकि, लोग उनके इस फैसले पर जो भी कहना चाहें, कह सकते हैं. लेकिन हेली कहती हैं कि ये काम कोई आसान राह नहीं, बल्कि इसके पीछे भी उनकी मेहनत है.

हेली बताती हैं, “लोग सोचते हैं कि ये सब बस कुछ तस्वीरें खींचने और ऑनलाइन डालने की बात है, लेकिन हकीकत में ये बहुत मेहनत मांगता है.” वो हफ्ते में औसत इंसान से दोगुने घंटे काम करती हैं. “मुझे नींद की कमी से जूझना पड़ता है, काम से ब्रेक लेना मुश्किल होता है. मैंने लाइफ कोच की मदद से इसे कम करने की कोशिश की, लेकिन ये जॉब मेरे लिए जिंदगी का हिस्सा बन गया है,” हेली ने कहा. वो दिनभर सोशल मीडिया पर खुद को प्रमोट करती हैं, कंटेंट बनाती हैं, फैंस से बात करती हैं और शूट्स की तैयारी करती हैं. इसके साथ ही जिम, सेल्फ-केयर, सांस की कसरत और मेडिटेशन को भी वक्त देती हैं. बता दें कि हेली के इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनमें ब्रिटेन की मशहूर हस्तियां जैसे बॉनी ब्लू (Bonnie Blue), लिली फिलिप्स (Lily Phillips) और एल ब्रूक (Elle Brooke) भी शामिल हैं.

हैरानी की बात ये है कि इतनी कमाई के बाद भी हेली की जिंदगी सादगी से भरी है. वो कहती हैं, “लोगों को लगता होगा मैं शानदार जिंदगी जीती हूं, लेकिन मैं एक आम लड़की हूं. मुझे फिजूलखर्ची पसंद नहीं. मैंने तो अभी तक कार भी नहीं खरीदी!” हाल ही में उन्होंने 8,000 डॉलर (लगभग 6 लाख 84 हजार रुपए) की चैनल घड़ी खरीदी, जो उनके लिए बड़ा फैसला था. उनकी ये सादगी लोगों को हैरान कर देती है. हेली इस काम के फायदे बताते हुए कहती हैं, “मुझे अकेले रहना, क्रिएटिव होना और लोगों से बात करना अच्छा लगता है. इस काम में आप किसी और के मुताबिक नहीं, बल्कि अपने शेड्यूल और जगह खुद तय करते हैं.” वो इस करियर को दूसरों को सुझाती हैं, लेकिन सलाह देती हैं, “इसे फुल-टाइम जॉब की तरह लो. खुद को मोटिवेट करना और कामयाबी की राह बनाना आपके हाथ में है.”

homeajab-gajab

तीन नौकरियों से थककर बनी मॉडल, हफ्ते भर में कमाती हैं 10 गुना, जानिए कैसे?

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here