पति की हुई मौत, तो बीवी को हुआ दूसरे मर्द से प्यार, फटाक से की शादी, बोली- खुद को मानती थी दोषी, लेकिन…

Must Read

शादीशुदा जिंदगी में अक्सर पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक होता रहता है. लेकिन ताउम्र दोस्ती की डोर भी बंधी रहती है. एक-दूसरे के साथ रहते-रहते उनके बीच एक अटूट रिश्ता कायम हो जाता है, ऐसे में एक-दूजे के बगैर वे अपनी जिंदगी के बारे में सोचना भी नहीं चाहते. लेकिन कई बार ऐसी अनहोनी हो जाती है और लोग बिछड़ जाते हैं. ऐसे में आगे क्या होगा, इसकी चिंता हर किसी को सताने लगती है. ऐसा ही कुछ 45 साल की कर्स्टन क्लॉवसन के साथ हुआ, जो अमेरिका के ऊटाह की रहने वाली हैं. अपने पति कोडी के अंतिम दिनों में उनका हाथ थामे हुए कर्स्टन क्लॉसन बार-बार सोच रही थीं कि क्या उन्हें कोई इतना ज्यादा प्यार कर सकता था? इस बारे में कल्पना करने में भी उन्हें कठिनाई हो रही थी. लेकिन कोडी के अंतिम सांस लेने के 13 महीने बाद, 45 वर्षीय कर्स्टन ने एक नए परिवार के साथ दोबारा शादी कर ली. वे शुरू में इस रिश्ते के लिए खुद को दोषी मानती थीं, लेकिन अब वे इसे सही फैसला बताती हैं. बात दिसंबर 2020 की है, जब मेडिकल ट्रायल और कीमोथेरेपी के बावजूद कर्स्टन के पति कोडी की जान नहीं बच सकी. पति की मौत के बाद कर्स्टन तबाह हो गईं, जब उन्होंने अपने 43 वर्षीय पति को ल्यूकेमिया के कारण खो दिया. लेकिन अपने जीवन के उन अंतिम दिनों में उसके पति ने उससे एक मार्मिक वादा किया और कर्स्टन कहती है कि उसके कारण ही उसे फिर से खुशी मिली है.

कर्स्टन याद करते हुए बताती हैं, “मैंने कोडी से पूछा कि वह मेरा भविष्य कैसा देखना चाहता है, और क्या वह चाहता है कि मैं दोबारा शादी कर लूं?” मेरे सवाल के जवाब में मेरे पति ने मेरी ओर देखा और फुसफुसाकर हां कहा, फिर कहा ‘मैं दूसरी तरफ जा रहा हूं और एक ऐसे परिवार को ढूंढूंगा जिसे तुम्हारी ज़रूरत है. कर्स्टन ने कहा कि मैंने यह सवाल इसलिए पूछा था, क्योंकि मुझे पता था अब मुझे अपने भविष्य के बारे में उसके बिना ही सोचना है. उनकी बातचीत के कुछ दिनों बाद कोडी ने अंतिम सांस ली और 43 साल की उम्र में कर्स्टन विधवा हो गईं. कोडी की पहली शादी से दो बच्चियां थीं, ऐसे में कर्स्टन ने 19 और 17 साल की बेटियों को अपने जीवन में रखने का वादा किया. खुद के बच्चे न होने के कारण वह उन दोनों को अपने बच्चों की तरह प्यार करने लगी थीं. कर्स्टन ने आगे कहा कि पति की मौत के बाद मैं अपने घर में उन दर्दनाक यादों का सामना नहीं कर सकती थी, इसलिए मैं कुछ महीनों के लिए अपने माता-पिता के पास वापस चली गई. मैंने अपना जीवन ऑटोपायलट मोड में जीने लगी, क्योंकि मुझे कोडी के बिना सब कुछ निराशाजनक लगता था.

कर्स्टन ने जनवरी में शादी की और दिसम्बर में अपनी बेटी को जन्मा. (Photo- Social Media)

हालांकि, कुछ महीनों बाद कर्स्टन को एक विधवा-विधुर लोगों के फेसबुक ग्रुप के बारे में पता चला, जिसके बारे में जानकर कर्स्टन को राहत मिली. उस ग्रुप में सितंबर 2021 में उनकी दोस्ती एक विधवा महिला ब्रिटनी से हुई. ब्रिटनी उन दिनों ऑनलाइन डेटिंग कर रही थी. मैं भी वैसा करना चाहती थी, लेकिन कोडी को गए दस महीने ही हुए थे, इसलिए मैंने सोचा कि मेरे लिए यह बहुत जल्दी है. इसके बाद कर्स्टन को कोडी के साथ हुई बातचीत याद आई, जिसके बाद वह एक डेटिंग ऐप से जुड़ गईं. डेटिंग ऐप से जुड़ने के अगले ही दिन कर्स्टन एक शख्स से टकराईं, जिसका नाम जेसन था. कर्स्टन ने कहा कि जेसन भी उसी फेसबुक ग्रुप का हिस्सा था. जेसन के दो बच्चे थे और उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी. कर्स्टन ने कहा कि क्या संभावना थी कि हम डेटिंग साइट पर ऑनलाइन मिलेंगे? यह एक संकेत था, इसलिए मैंने उसे मैसेज किया. कुछ दिनों तक संदेशों का आदान-प्रदान होने के बाद जेसन ने कर्स्टन को फोन किया. कर्स्टन ने कहा कि हमने कोडी और जेसन की पत्नी वैलेरी के बारे में बात की, जिनकी मृत्यु 40 वर्ष की आयु में कैंसर से हुई थी. वह भी कोडी की तरह मौत से नौ महीने की लड़ाई लड़ी थी. अगले कुछ महीनों में हम घंटों बातें करते रहे और अंततः डेट पर जाने का फैसला किया.

Kirsten Clawson, woman married two men, woman married two times, mother of two married again, do bacchon ki maa ne ki shadi

कर्स्टन अपने दूसरे पति और बच्चों के साथ. (Photo- Social Media)

कर्स्टन कहती हैं, “मैं थाई रेस्तरां में हमारी पहली डेट के लिए जाते समय भी घबराई हुई थी, जब तक कि मैंने जेसन को नहीं देखा.” पहली डेट के बाद यह जोड़ा जल्द ही एक दूसरे के करीब आ गया, लेकिन कर्स्टन ने स्वीकार किया कि उसे ऐसा महसूस हो रहा था कि वह कोडी को ‘धोखा’ दे रही है. लेकिन उसने खुद को याद दिलाया कि वह मेरे लिए यही चाहता था. कोडी की बेटियों या जेसन के बेटों में से किसी को भी इस जोड़े के बढ़ते रोमांस से कोई समस्या नहीं थी. वह कहती हैं, “मैंने जेसन के बेटों से भी मुलाकात की, जो बहुत प्यारे थे. दोनों लड़के हमारे रिश्ते से बहुत खुश थे, और कोडी (पहले पति) की लड़कियां भी खुश थीं.” कर्स्टन ने अपने पहले पति को अंतिम अलविदा कहने के तेरह महीने बाद जनवरी 2022 में अपने सभी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में जेसन से शादी कर ली. शादी के कुछ महीनों बाद कर्स्टन को पता चला कि वह गर्भवती हैं. दिसंबर 2022 में उन्होंने अपनी बेटी मैसी को जन्म दिया. कर्स्टन ने कहा कि मैं अपनी बेटी मैसी को लेकर कोडी के कब्र पर भी गई. मरने से पहले कोडी ने मुझसे कहा था कि वह मेरे लिए एक परिवार ढूंढ देंगे और उन्होंने इस वादे को पूरा किया. मैं हमेशा कोडी से प्यार करूंगी और जेसन हमेशा वैलेरी से प्यार करेगा. हमारा परिवार सचमुच स्वर्ग से भेजा गया एक उपहार है.

Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -