Last Updated:January 28, 2025, 09:06 IST
25 साल के लड़के की मां इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में है. अगर आप इस महिला के बॉयफ्रेंड की उम्र को जानेंगे तो आपका भी दिमाग भन्ना जाएगा. लेकिन महिला को कोई फर्क नहीं पड़ता. दोनों खुलेआम रोमांस करते है…और पढ़ें
सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसी बेमेल जोड़ियां दिख जाती हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. इनमें से कोई लड़का अपनी दादी की उम्र की महिला का चुटकी-चुटकी सिंदूर से मांग भर देता है, तो कोई लड़की अपने शिक्षक से ही प्यार करने लग जाती है. ऐसे लोगों पर हिंदी फिल्म ‘प्रेम गीत’ का गाना ‘होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो… ना उम्र की सीमा हो, ना प्यार का हो बंधन’ बिल्कुल सटिक बैठता है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला से मिलवाने जा रहे हैं. अमेरिका के टेक्सस की रहने वाली 50 साल की इस महिला का नाम रेचल कॉडेल है, जो 25 साल और 21 साल के दो बच्चों की मां हैं. तलाकशुदा रेचल डेटिंग साइट पर अक्सर अपने लिए एक पार्टनर तलाशती थीं. लेकिन उन्हें क्या पता था कि किस्मत में पार्टनर के रुप में बेटे की उम्र का लड़का मिल जाएगा. लेकिन ऐसा ही हुआ. दोनों में बातचीत शुरू हुई और वे प्यार की गहराईयों में खोते चले गए. एक दौर ऐसा आया कि रेचल अपने 22 साल छोटे बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गईं. दोनों खुलेआम रोमांस करते फोटो भी शेयर करते हैं.
रेचल ने बताया कि वे अपनी उम्र के मर्दों की तलाश कर रही थीं. लेकिन वे 22 साल छोटे एलेक्स माइकल से टकरा गईं. यह मामला साल 2020 का है. बाद में पता चला कि माइकल ने अपने से बड़ी महिलाओं को डेट करने के लिए खुद की उम्र को डेटिंग ऐप पर बढ़ा लिया था. इसके बाद वो उसे ठीक करना भूल गया. इसी बीच रेचल और एलेक्स के बीच बातचीत होने लगी. हालांकि, बाद में रेचल को एलेक्स की असली उम्र का पता चल गया, इसके बावजूद रेचल धीरे-धीरे एलेक्स के प्यार में पड़ती चली गईं. उम्र में 20 साल से ज्यादा का अंतर होने के बावजूद रेचल उससे मिलने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गईं. वहां पर जाने के बाद दोनों को एक-दूसरे से जुड़ाव महसूस हुआ. अब दोनों एक साथ रह रहे हैं और उनका दावा है कि “उम्र सिर्फ एक संख्या है” और रिश्तों में थोड़ी उतार-चढ़ाव के बावजूद वे “एक दूसरे के साथ बहुत मजबूत” हैं. हालांकि, लोगों को जब इनके रिश्ते के बारे में पता चलता है तो उनका दिमाग भन्ना जाता है.
बता दें कि एलेक्स जहां दवा कंपनियों के लिए वेबसाइट बनाने का काम करता है, वहीं रेचल एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल में सांकेतिक भाषा निदेशक हैं. तमाम आलोचनाओं के बावजूद पिछले 4 सालों से ये कपल एक-दूसरे के साथ है. लेकिन एक समय ऐसा भी आया, जब ये दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. दरअसल, रेचल को पता चला कि एलेक्स डेटिंग साइट पर दूसरी महिलाओं को भी मैसेज भेजा करता है. इससे नाराज होकर रेचल ब्रेकअप करने वाली थीं. लेकिन बाद में सबकुछ ठीक हो गया. हालांकि, इन दोनों के रिश्तेदारों को इनका रिश्ता कुछ खास पसंद नहीं आया. अपने रिश्ते को लेकर रेचल ने कहा कि मेरे दो बेटे हैं, जिसमें से एक तो एलेक्स की उम्र का ही है. बावजूद इसके जब मैं एलेक्स से मिली तो उससे जुड़ती चली गई और प्यार हो गया. अब हम एक-दूसरे के मन की बात को भी काफी हद तक समझ लेते हैं. एलेक्स ने कहा कि रेचल के साथ रिश्ता शुरू करना मेरी लाइफ का सबसे अच्छा फैसला था.
हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें रेचल ने अपने फैंस को बताया कि उनकी उम्र का अंतर उनके रिश्ते को परिभाषित नहीं करता. एलेक्स ने आगे कहा कि जब 4 साल पहले एलेक्स से मुलाकात हुई, उसके कुछ समय बाद ही 46 वर्ष की उम्र में उनके पीरियड्स आने बंद हो गए. लेकिन हमें जीवन भर साथ रहना था, हमें मिलना था, हमें एक-दूसरे से प्यार करना था. एलेक्स जब मेरी जिंदगी में आया, उसके पहले तक मैं सिर्फ अपने बच्चों की देखभाल करने वाली महिला था, जिसे सिर्फ अपने काम से काम था. लेकिन एलेक्स से मिलने के बाद मैंने अपनी पीएचडी पूरी की. उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता भी किसी अन्य रिश्ते की तरह ही है और इसे बेहतर बनाने के लिए समय और प्रयास की आवश्यकता होती है. वहीं, एलेक्स ने अपने फैंस को एक बड़ी उम्र की महिला के साथ संबंध बनाने पर विचार करने की सलाह दी. दोनों ने बताया कि जब वे सार्वजनिक स्थानों पर होते हैं तो लोग अक्सर उन्हें मां-बेटा समझ लेते हैं. कई लोग तो इनके रिश्ते पर भी सवाल खड़े करते हैं.
January 28, 2025, 09:06 IST
25 साल के लड़के की मां, लेकिन बॉयफ्रेंड की उम्र जान भन्ना जाएगा दिमाग!
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News