समंदर की गहराई में गए वैज्ञानिक, तभी दिखी ‘पीली ईंटों वाली सड़क’, अचरज से फटी की फटी रह गई आंखें!

Must Read

Last Updated:March 11, 2025, 17:08 IST

प्रशांत महासागर की गहराई की जांच में जुटे वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण खोज की है. वैज्ञानिकों को समंदर के अंदर पहाड़ पर पीली ईंटों वाली सड़क मिली है. इसे देखने के बाद उनकी आंखें भी फटी की फटी रह गईं.

गहरे समुद्र में ‘पीली ईंटों वाली सड़क’.(Photo- द ओशन एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट/यूट्यूब)

पृथ्वी की सतह का लगभग 71 प्रतिशत हिस्सा जल से ढका हुआ है. चारों तरफ महासागर मौजूद हैं. लेकिन ये समंदर अपने अंदर आज भी कई रहस्यों को छुपाए हुए हैं, जिनके बारे में आए दिन खुलासे होते रहते हैं. यूट्यूब पर इसी तरह की खोज का एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो के मुताबिक साल 2022 में अमेरिका के हवाई द्वीप के ठीक उत्तर में एक गहरे समुद्र के अंदर मौजूद चोटी पर किए गए एक अभियान में एक आश्चर्यजनक खोज सामने आई. वैज्ञानिकों को वहां एक प्राचीन सूखी हुई झील का तल मिला, जो पीली ईंटों की सड़क जैसा दिखता है. यह दृश्य अन्वेषण पोत नॉटिलस (Nautilus) द्वारा पापाहानामोकुआकेआ समुद्री राष्ट्रीय स्मारक ( Papahānaumokuākea Marine National Monument) के भीतर लिलिउओकलानी पर्वतमाला (Liliʻuokalani ridge) का सर्वेक्षण करते समय देखा गया.

बता दें कि पापाहानामोकुआकेआ मरीन नेशनल मोनुमेंट (PMNM) को दुनिया के सबसे बड़े समुद्री संरक्षण क्षेत्रों में से एक माना जाता है. ये अमेरिका में मौजूद सभी समुद्री संरक्षण क्षेत्रों से बड़ा है, जिसके केवल 3 प्रतिशत हिस्से में ही वैज्ञानिक जांच कर सके हैं. महासागर अन्वेषण ट्रस्ट (Ocean Exploration Trust) के रिसर्चर्स इस जंगल की सीमाओं का पता लगाने में जुटे हैं, जो समुद्र की सतह से 3,000 मीटर से भी अधिक नीचे स्थित है, और सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी इस अन्वेषण को देख सकता है. यूट्यूब पर खोज के तुरंत बाद ही इसका वीडियो साल 2022 में शेयर कर दिया गया था. इस वीडियो में एक हाइलाइट रील में उस क्षण को कैद किया गया था, जब गहरे समुद्र में वाहन चलाने वाले शोधकर्ता ओज की सड़क पर पहुंचे.

वीडियो में आ रहे रेडियो की आवाज में साइंटिस्ट्स की बातों को साफ सुना जा सकता है. रेडियो पर एक शोधकर्ता कहता है, “यह अटलांटिस का रास्ता है.” तो दूसरी ओर से जवाब आता है, “पीली ईंटों वाली सड़क?” टीम के एक अन्य सदस्य ने कहा, “यह विचित्र है.” वैसे आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि समुद्र के लगभग एक हजार मीटर नीचे स्थित होने के बावजूद रिसर्चर्स द्वारा नूट्का सीमाउंट के शिखर पर खोजी गई झील का तल आश्चर्यजनक रूप से सूखा दिखता है. रेडियो पर टीम ने बताया कि जमीन लगभग “पकी हुई परत” जैसी दिखती है, जिसे छीला जा सकता है. थोड़ी देर बाद वे उस चट्टान को तोड़कर भी दिखाते हैं. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘पौराणिक शहर अटलांटिस के लिए जो “पीली ईंट की सड़क” जैसा लग सकता है, वह वास्तव में प्राचीन सक्रिय ज्वालामुखी भूविज्ञान का एक उदाहरण है! हमारे दल ने लिलिउओकलानी रिज पर गोता लगाते हुए अविश्वसनीय रूप से अद्वितीय और आकर्षक भूवैज्ञानिक संरचनाओं को देखा है.’

उल्लेखनीय है कि वैज्ञानिक चट्टान की सतहों पर पाए जाने वाले फेरोमैंगनीज क्रस्ट के भीतर रहने वाले सूक्ष्मजीव समुदायों का अध्ययन कर रहे हैं. साथ ही यह भी कि कैसे क्रस्ट की विशेषताएं महासागर बेसिनों में क्षेत्र दर क्षेत्र बदलती रहती हैं और उन पर और उनके भीतर रहने वाले सूक्ष्मजीव भी भी बदलते हैं. ये अध्ययन समुद्री पर्वतों के जीवित समुदायों के बारे में आधारभूत जानकारी प्रदान करने में मदद करेंगे जो प्रबंधन और संरक्षण उपायों को सूचित कर सकते हैं. जांचकर्ताओं का मानना है कि अनोखी 90 डिग्री की दरारें संभवतः इस पके हुए मार्जिन पर हुए कई विस्फोटों से उत्पन्न तापन और शीतलन तनाव से संबंधित हैं. पहली नजर में, इस प्रभाव को आसानी से एक अद्भुत नई दुनिया के रास्ते के रूप में समझा जा सकता है और यह पूरी तरह से गलत भी नहीं है. ईंटों से बने रास्ते पर चलना इस बात का संकेत है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और जल्दी ही पृथ्वी के छिपे हुए भूविज्ञान के बारे में बहुत कुछ जान सकेंगे.

homeajab-gajab

समंदर की गहराई में गए वैज्ञानिक, दिखी ‘पीली ईंट वाली सड़क’, फटी रह गई आंखें!

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -