धरती पर कई ऐसी रहस्यमयी जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. इनमें से किसी जगह पर सरकार नए-नए प्रयोग करती है, तो कोई जगह एलियंस की मौजूदगी के दावे की वजह से चर्चा में रहती है. ऐसे में इन जगहों पर आम लोगों की एंट्री बैन कर दी जाती है. आज हम आपको धरती की एक ऐसी ही सबसे रहस्यमयी खुफिया जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अमेरिका में है. ऐसा कहा जाता है कि इस एरिया में अमेरिकी फौज नए-नए एक्सपेरिमेंट करती है, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स एलियंस की मौजूदगी का भी दावा करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि उस जगह का नाम क्या है, तो बता दें कि उसका नाम एरिया 51 (Area 51) है, जो अमेरिका के नेवादा मौजूद है. हो सकता है कि आपने इस जगह के बारे में पहले भी सुना होगा, लेकिन असल में वहां पर क्या होता है, इसकी जानकारी पूरी दुनिया से छुपाई जाती है.
बताया जाता है कि सालों तक अमेरिकी सरकार ने इस जगह को दुनिया से छुपाने की कोशिश की, लेकिन एक दशक पहले इसकी सच्चाई धीरे-धीरे सामने आने लगी. लोग दावा करने लगे कि इस एरिया के आस-पास एलियंस की उड़नतश्तरी (UFO) दिखाई देती है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इस जगह पर अमेरिका न्यूक्लियर टेस्ट करता है. लेकिन कई लोग इस बात से सहमत नहीं हैं. उनका मानना है कि राज कुछ ज्यादा ही गहरा है. कई लोगों ने यहां जाने की कोशिश की, लेकिन यहां आम जनता की एंट्री बैन है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में इस जगह के बाहर कई लोगों ने पार्टी की थी. तब यूएस मिलिट्री ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया था. US आर्मी बार-बार इसके सच को छुपाती है. वहीं, इस जगह के बारे में बात करते हुए एलियंस के जानकार रहे एडवोकेट बॉब लैजर ने कहा कि यहां दूसरे ग्रह के जीवों को लेकर रिसर्च चलती है, यही सच है.
वैसे आपको बता दें कि एरिया 51 हाई सिक्युरिटी जोन है, जहां पर कोई भी नहीं जा सकता है. हाल के महिनों में कई ऐसे रिपोर्ट्स भी आए, जिसमें दावा किया गया कि एक तरफ सरकार इस जगह की सच्चाई को छुपाती है, तो दूसरी ओर लगातार इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है. धीरे-धीरे इसकी बाउंड्री को और ज्यादा चौड़ा कर दिया गया है यानी कि एरिया 51 का क्षेत्रफल पहले से ज्यादा बड़ा हो गया. पहली बार इस जगह के बारे में लीक डॉक्यूमेंट्स से लोगों को जानकारी मिली. हालांकि, उस डॉक्युमेंट में यह मेंशन नहीं था कि इस एरिया में ऐसा क्या होता है, जिसकी वजह से इसे अब तक छुपाया जा रहा था. साथ ही यह भी नहीं बताया गया कि यहां पर कौन से काम होते हैं. लेकिन कुछ लोग न्यूक्लियर टेस्ट एरिया बताते हैं, तो कई लोग एलियंस की मौजूदगी का दावा करते हैं. अब सच क्या है, इस बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन जिस तरह से इसकी सुरक्षा की जाती है, उससे साफ है कि यह धरती की सबसे खुफिया और रहस्यमयी जगह जरूर है.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 08:49 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News