Last Updated:January 21, 2025, 06:49 IST
स्कूल में पढ़ाने वाली एक मास्टरनी ने नौकरी छोड़ दी और घर पर ही गंदे वीडियो बनाने लगी. इस महिला टीचर का कहना है कि इस नए करियर से उन्हें एक बेहतर मां बनने में मदद मिली. इतना ही नहीं, अब पैसों की झमाझम बारिश भी ह…और पढ़ें
स्कूल की नौकरी छोड़ मौली बेहद खुश हैं. (Photo Credit- सोशल मीडिया)
लोग दिन-रात पैसा कमाने के लिए मेहनत करते हैं, ताकि वे अपनी फैमिली को एक बेहतर लाइफ दे सकें. कुछ लोग नौकरी करते हैं, तो कुछ लोग बिजनेस में हाथ आजमाते हैं. लेकिन आज के जमाने में कुछ लोग रिस्की काम करके पैसा कमाने के जुगाड़ में लगे रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने अच्छी-खासी स्कूल में मास्टरनी की नौकरी छोड़ दी. अब वो घर पर बैठकर खुद के गंदे-गंदे अंदाज वाले वीडियो बनाती है, जिससे पैसों की भी झमाझम बारिश हो रही है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स की रहने वाली इस महिला का नाम मौली मैनिंग (Molly Manning) है, जो 49 साल की हैं. मौली का एक बेटा भी है, जो वयस्क है. लेकिन इस बात से मौली को कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका दावा है कि ऐसे डर्टी वीडियोज बनाने वाले काम की वजह से वह एक बेहतर मां बन गई हैं.
मौली ने कहा कि अब वो हर महीने 17 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं. स्कूल की नौकरी में इतनी ज्यादा कमाई नहीं होती थी. इतना ही नहीं, अब वह अपने बेटे और अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार अपना शेड्यूल सेट करने में भी सक्षम है. उनका दावा है कि जब आप 9 से 5 की नौकरी करते हैं, तो आपके पास चीजों के लिए बहुत अधिक लचीलापन नहीं होता है. नौकरी पर जाने की भागमभाग में आप अपने लोगों को ही पीछे छोड़ देते हैं. लेकिन अब इस काम को करने की वजह से वे अपने युवा बेटे की देखभाल अच्छे से कर पाने में सक्षम हैं. ऐसा पहले नहीं हो पाता था. मौली ने बताया, “मुझे लगता है कि किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर न होना बहुत सशक्त बनाता है. मैंने बहुत सी शादियों के बारे में सुना है, जहां पुरुष पैसे के जरिए अपनी पत्नी को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. लेकिन मैं इस बारे में खुद की सराहना करती हूं कि मुझे इसके बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.”
कोरोना के बाद लिया ये फैसला!
मौली ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. नौकरी की तलाश की, लेकिन वो नहीं मिल पा रही थी. पार्टनर के साथ ब्रेकअप भी हो गया. ऐसे में दिसम्बर 2022 में मैंने यह काम करना शुरू किया. मौली ने कहा कि वो दौर “वास्तव में बेहद कठिन” था, और बहुत से लोगों ने उन्हें ओनली फैन्स से जुड़कर कंटेंट क्रिएट करने का विचार दिया. आखिरकार, मैंने एक अकाउंट बनाया, क्योंकि मुझे वास्तव में एक ऐसी नौकरी की जरूरत थी, जहां घर से काम किया जा सके. चूकि मैं उस दौरान सिंगल थी, इसलिए भी यह फैसला करना आसान रहा. मौली ने आगे बताया कि मैं ज्यादातर एकल वीडियो शूट करती हूं, लेकिन कई बार अन्य महिलाओं के साथ भी वीडियो बनाती हूं. मेरे वीडियो को देखने के बाद मेरे फैंस युवाओं के साथ शूट करने के लिए कहते हैं. कुछ फैंस तो मुझे ‘मम्मी-मम्मी’ भी बुलाते हैं. मुझे व्यक्तिगत रूप से यह काफी मज़ेदार लगता है. मेरे बेटे के अलावा कभी किसी पुरुष ने मुझे ‘मम्मी’ कहकर नहीं बुलाया, ऐसे में जब मैं उनकी मां होने का नाटक करती हूं, तो मजा आता है.
मौली ने कहा कि 9 से 5 की नौकरी करने के दौरान अक्सर मैं तनाव में रहती थी. मेरे पास समय नहीं होता था. सुबह जल्दी उठना, अपने बेटे को डेकेयर या स्कूल छोड़ने के लिए दौड़ना, फिर काम पर जाना, पूरे दिन काम करना, फिर अपने बच्चे को वापस लाने के लिए दौड़ना, फिर खाना बनाना, घर के काम करना. यह सब बहुत भारी और ज़्यादा था. लेकिन जब से मैंने वीडियो बनाना शुरू किया, तब से मेरी लाइफ आसान हो गई. अब मैं घर पर रहती हूं और अपना काम करते हुए बच्चे की देखभाल भी कर लेती हूं. मैं निश्चित रूप से एक बेहतर मां हूं, क्योंकि अब मैं आर्थिक रूप से उतनी तनावग्रस्त नहीं हूं. मुझे अपने इस नई नौकरी से बेहद खुशी है.
January 21, 2025, 06:49 IST
मास्टरनी ने छोड़ी नौकरी, बनाने लगी ऐसे वीडियो, होने लगी पैसों की बारिश!
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News