‘सनकी है क्या, बेटी संग कौन करता है रोमांस?’, सड़क पर इस कपल को देख लोग करते हैं ऐसे-ऐसे कमेंट!

Must Read

हमारे यहां कहावत है कि जोड़ियां रब बनाकर भेजता है. संयोग से हम मिल जाते हैं और ताउम्र एक-दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं. नोंक-झोंक और प्यार-मोहब्बत के बीच जिंदगी गुजरती रहती है. आमतौर पर ज्यादातर जोड़ियां परफेक्ट मानी जाती हैं. लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी भी होती हैं, जिन्हें देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. इनमें से कोई बुजुर्ग महिला अपने बेटे की उम्र के लड़के से शादी कर लेती है, तो कोई कमसिन लड़की अपने दादा की उम्र के शख्स को हमसफर चुन लेती है. कोई लंबी लड़की अपने से छोटी हाइट के शख्स को दूल्हा बना लेती है. लेकिन ऐसे लोगों को कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे ही जोड़े से मिलवाने जा रहे हैं, जो अमेरिका का रहने वाला है. इस कपल का नाम माइकल और सामंथा है. माइकल 6 फीट 2 इंच के हैं, तो उनकी पार्टनर 4 फीट की. ऐसे में सड़क पर जब ये दोनों रोमांटिक अंदाज में चलते हैं, तो लोग माइकल को सनकी बुलाते हैं. साथ ही कमेंट करते हैं कि बेटी के साथ भला ऐसा कौन करता है? कई बार माइकल में आ जाते हैं.

हालांकि, तमाम कमेंट्स को बर्दाश्त करते हुए ये जोड़ा पिछले 7 सालों से एक-दूसरे के साथ है. इन दोनों का एक बच्चा भी है. माइकल ने यूट्यूब चैनल ‘ट्रूली (Truly)’ से बातचीत में खुलासा किया कि 7 साल बाद भी उन दोनों का सड़क पर पीछा किया जाता है और सामंथा के साथ उनके रिश्ते के कारण लोग उन्हें ‘सनकी’ भी कहते हैं. माइकल और सामंथा ने बताया कि दोनों के बीच दो फुट की ऊंचाई का अंतर है, जो अक्सर अजनबियों की नजरों में आ जाता है. ऐसे में ज्यादातर लोग तो फोटो क्लिक करवाने आते हैं, लेकिन कभी-कभी यह डरावना होता है, क्योंकि लोग हमारा पीछा करते हैं. रिश्ते पर सवाल उठाते हैं. माइकल कहते हैं कि लोगों के कमेंट्स को सुनने के बावजूद मैं उस पर ध्यान नहीं देता. लोगों की ऐसी नफरत के कारण हमारा रिश्ता एक कपल के रुप में पहले से ज्यादा मजबूत होता जा रहा है. दम्पति ने यह भी बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जाने में उन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अक्सर लोगों द्वारा उन्हें पिता-पुत्री समझ लिया जाता है.

बता दें कि सामन्था एक दुर्लभ प्रकार के बौनेपन के साथ जन्मी हैं, जिसकी वजह से उनकी लंबाई बढ़ ही नहीं पाई. हालांकि, माइकल और सामंथा की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. माइकल ने कहा कि सामंथा को देखते ही मुझे प्यार हो गया. ऐसे में मैंने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. बातचीत शुरू हुई और बाकी सब इतिहास है. ट्रूली के यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट की गई यह क्लिप 17 हजार से अधिक बार देखी गई और दर्शकों के बीच हिट रही. लोगों ने वीडियो देखने के बाद इनके सपोर्ट में ढेर सारे कमेंट्स किए. एक व्यक्ति ने लिखा, “वह बदसूरत नहीं है, वह एक सौम्य और लंबा व्यक्ति है, जो एक बहुत ही छोटे कद की महिला से प्यार करता है.” एक अन्य ने टिप्पणी की, “दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं.” तीसरे यूजर ने लिखा कि जब तक आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तब तक लंबाई की कौन परवाह करता है. मैं कामना करता हूं कि दोनों सालों दर साल यूं ही खुश रहें.

Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -