Last Updated:February 21, 2025, 13:04 IST
35 साल की एक महिला ने खुलासा किया है कि वो जल्द ही अपने 80 साल के बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली है. दोनों की उम्र में 45 साल का फासला है लेकिन इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग उसे बीमार बतलाने लगे हैं. महिला के…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 35 साल की टिफनी 80 साल के बॉयफ्रेंड से शादी करेंगी.
- सोशल मीडिया पर लोग टिफनी को बीमार कहने लगे हैं.
- टिफनी के परिवार वाले भी इस रिश्ते से नाराज हैं.
उम्र तो बस संख्या है यानी Age is just Number. आजकल के युवाओं में ट्रेंड काफी चल रहा है. खासकर उन लोगों के बीच जिन्हें अपने से बड़ी उम्र की महिलाएं या मर्द पसंद आ जाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ने अपने से 22 साल छोटी लड़की से शादी की. इसके अलावा भी देश में मटुकनाथ और जूली जैसे कई एज गैप कपल के कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे. लेकिन विदेशों में तो ये बहुत आम बात होती जा रही है. हालांकि, अमेरिका के विस्कोंसिन की रहने वाली 35 साल की टिफनी की लव स्टोरी कुछ ज्यादा ही अजीब है. जिस उम्र में लोग भगवान का नाम जपते हैं और मरने का इंतजार करते हैं, उस उम्र के पुरुष के साथ टिफनी शादी की तैयारी में जुटी हैं. जी हां, 35 साल की टिफनी को अपने से 45 साल बड़ा 80 साल का एक बूढ़ा पसंद है. टिफनी के इस फैसले के बाद लोग जहां इन्हें बीमार कहने लगे हैं, तो इनके परिवार के लोग भी नाराज हो गए हैं.
टिफनी ऑनलाइन डर्टी वीडियोज बनाती हैं. उनके अच्छे खासे प्रशंसक भी हैं. लेकिन जैसे ही उन्होंने ये कहा कि वो 80 साल के बॉयफ्रेंड के साथ शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं, तो लोग उन्हें बीमार करार देने लगे. हालांकि, टिफनी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. टिफनी का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड भले ही 80 साल के हों, लेकिन वो अपनी जिंदगी का शेष हिस्सा उनके साथ ही बिताना चाहती है. टिफनी ने पहले खुलासा किया था कि वह “बूढ़े पुरुषों की प्रेमी” है यानी उसे बूढ़े मर्द ही पसंद आते हैं. नियमित रूप से सोशल मीडिया पर वो अपने संबंधों के बारे में अपडेट पोस्ट करती हैं. एक वीडियो में उसने बताया कि परिवार वाले भी इस रिश्ते से खुश नहीं हैं. विस्कॉन्सिन, यूएसए से यह जोड़ी नियमित रूप से एक साथ प्यार भरे वीडियो पोस्ट करती है. एक अन्य वीडियो में टिफनी ने बताया कि 80 वर्ष की उम्र होने के बावजूद, वह उन्हें 20 वर्ष का महसूस कराते हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ गले मिलते हुए, किस करते हुए वीडियो भी शेयर करते हैं.
कैसे हुई दोनों की मुलाकात?
टिफनी ने बताया कि वो अपने 80 साल के बॉयफ्रेंड से रिटायर्ड हाउस (एक तरह का वृद्धाश्रम, जहां रिटायर हो चुके लोग रहते हैं.) में मिली थी. इसके बाद वो उन्हें अपने घर लेकर चली आई. लेकिन जब से टिफनी ने अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया है. लोग अजीब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा है कि उसके पास कितने पैसे हैं? जिसका जवाब देते हुए टिफनी ने लिखा कि मुझे मैकडॉनल्ड्स ले जाने के लिए काफी है. एक अन्य शख्स ने लिखा है कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ खुश हैं. ये ज्यादा महत्वपूर्ण है. एक अन्य ने लिखा है कि ये मत सोचो कि लोग क्या कहते हैं, अपने दिल की सुनो. वैसे आपको बता दें कि टिफनी अक्सर इस तरह बुजुर्गों के साथ वीडियो पोस्ट करती हैं, जिसमें वो उनके काफी करीब होती हैं. कई बार वो सीमाएं भी पार कर जाती हैं. साथ ही ट्विटर जैसे अकाउंट पर उनके 18प्लस वीडियोज भी हैं. ऐसे में हो सकता है कि टिफनी ये सब सिर्फ पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए कर रही हों.
February 21, 2025, 13:04 IST
35 साल की महिला करेगी 80 साल के बूढ़े से शादी, बोली- लोग करते हैं ऐसी-ऐसी बात!
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News