क्या है ‘स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव डायलॉग’ जिसके लिए NSA अजीत डोभाल जा रहे चीन की यात्रा पर, जानिए

Must Read

NSA Ajit Doval Visit to China: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल दो दिनों की चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. उनका यह दौरा “स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव डायलॉग” (Special Representative Dialogue) के तहत हो रहा है. यह डायलॉग भारत और चीन के बीच सीमा विवादों और सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर बातचीत करने का एक मंच है.

भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दों पर यह “स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव (SR) डायलॉग” पांच साल के बाद फिर से शुरू होने जा रहा है. सीमा पर गश्ती संबंधी समझौते के बाद यह डायलॉग भारत और चीन के रिश्तों में सुधार के ताजा संकेत है. 18 दिसंबर (बुधवार) को बीजिंग में होने वाली इस वार्ता में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने देर रात जारी किया बयान

विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से पुष्टि की गई जानकारी के अनुसार, यह वार्ता सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने और सीमा मुद्दे का एक उचित, तार्किक और आपसी सहमति वाला समाधान तलाशने पर केंद्रित होगी. 

विदेश मंत्रालय ने देर रात जारी किए गए अपने एक बयान में कहा, “NSA और भारत-चीन सीमा मुद्दे पर भारत के स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव (SR) अजीत डोभाल, 18 दिसंबर को बीजिंग में 23वीं SR बैठक करेंगे. जहां उनके चीनी समकक्ष चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC), केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी भाग लेंगे.”

कजान में लिया गया था वार्ता फिर से शुरू करने का निर्णय

दोनों देशों के बीच फिर से वार्ता शुरू करने का यह निर्णय अक्टूबर में कजान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात से एक दिन पहले लिया गया था. जिसे 2020 से निलंबित रखा गया था.

जानें क्या है स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव डायलॉग

भारत-चीन सीमा मुद्दे के समाधान से संबंधित वार्ता के लिए साल 2003 में स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव मेकेनिज्म की स्थापना की गई थी. जिसका उद्देश्य सीमा विवाद का राजनीतिक समाधान तलाशना था. 2012 में नई दिल्ली और बीजिंग ने सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए भी एक वर्किंग मेकैनिज्म की शुरुआत की थी. बीजिंग में बुधवार (18 दिसंबर) को होने वाली बैठक SR डायलॉग के तहत 23वीं बातचीत होगी. पिछली बार SR डायलॉग बैठक दिसंबर 2019 में नई दिल्ली में हुई थी और उसके बाद से यह बैठकें गलवान घाटी में सीमा विवाद के कारण निलंबित कर दी गई थीं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -