Norway Doctor Raped Patients: नॉर्वे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां डॉक्टर पर 87 महिलाओं के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. आरोप है कि इस डॉक्टर ने दो दशकों के दौरान अपने पेशे का गलत इस्तेमाल करते हुए महिलाओं का शारीरिक शोषण किया और इन घटनाओं की वीडियोग्राफी भी की.
आरोपी डॉक्टर अरने बाई (55) पर आरोप है कि उन्होंने 94 महिलाओं के साथ यौन संबंध स्थापित किए, जिनमें से दो महिलाएं उस वक्त नाबालिग थीं. इस घिनौने मामले को नॉर्वे का अब तक का सबसे बड़ा यौन उत्पीड़न कांड बताया जा रहा है.
पेशे को बदनाम करने का इल्जाम
अरने बाई ने तीन बार बलात्कार और 35 मामलों में अपनी पद की शक्ति का दुरुपयोग करने की बात स्वीकार की है. उसके खिलाफ आरोपों में यह भी शामिल है कि उन्होंने अपनी क्लिनिक और महिलाओं के घरों में बिना उनकी जानकारी के गाइनोकोलॉजिकल टेस्ट किए. पुलिस ने उनकी जांच के दौरान 6,000 घंटे से अधिक समय की वीडियो जब्त की है, जिसमें इन महिलाओं की निजी जानकारी शामिल है. आरोपियों की करतूतों के बारे में जानकर नॉर्वे के छोटे से गांव फ्रॉस्टा के लोग भी चौंक गए हैं, जहां अरने बाई लंबे समय तक डॉक्टर रहा था.
कोर्ट ने पाया दोषी
मुकदमे में अब तक सामने आए सबूतों में से सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बाई ने इन अपराधों के दौरान वीडियो बनाई. अभियोजक रिचर्ड हाउगन लिंग ने कहा कि इस मामले में कई वीडियो रिकॉर्डिंग से सबूत मिले हैं, जो अभियोग के कई हिस्सों को स्पष्ट करते हैं. इनमें से एक वीडियो में बाई को महिला के पास एक से अधिक कैमरे लगाते हुए दिखाया गया है. बाई का कहना है कि उसने मरीजों से मुकदमे की आशंका को देखते हुए वीडियो बनाए, लेकिन यह भी दावा किया कि वह केवल केस से जुड़े वीडियो ही देखता था.
Maharashtra Election 2024: 363 महिला उम्मीदवारों ने लड़ा था महाराष्ट्र चुनाव, जीतीं महज 22; जानें महायुति का स्ट्राइक रेट
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News