तलाकशुदा लोगों को सजा, हॉट डॉग खाया तो आएगी शामत… सनकी तानाशाह का नया फरमान

Must Read

North Koreans Banned Hot Dogs: उत्तर कोरियाई लोगों पर कथित तौर पर हॉट डॉग खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तानाशाह किम जोंग उन ने घोषणा की है कि सॉसेज (एक तरह का व्यंजन) परोसना देशद्रोह था. उन्होंने कहा कि पश्चिमी संस्कृतियों के देश के भीतर घुसपैठ हो रहा है.

द सन की रिपोर्ट, किम जोंग उन का ये बयान तब आया है जब अमेरिका से प्रेरित एक दक्षिण कोरियाई व्यंजन बुडे-जजीगे की लोकप्रियता उत्तर कोरिया में तेजी से बढ़ी है. बुडे-जजीगे हॉट डॉग से प्रेरित है. हॉट डॉग बेचते या पकाते हुए पकड़े जाने पर लोगों को देश के कुख्यात श्रम शिविरों में समय बिताने की धमकी दी जाती है.

उत्तरी कोरिया में कब आया ये व्यंजन?

माना जाता है कि दक्षिण कोरिया में आविष्कार के दशकों बाद 2017 में ये व्यंजन कुछ वक्त के लिए उत्तर कोरिया पहुंच गया. ये व्यंजन मसालेदार कोरियाई-अमेरिकी हॉटपॉट है जिसका अर्थ है “आर्मी बेस स्टू”. इसमें व्यंजन के सामग्री के बीच हॉट डॉग या स्पैम को शामिल किया जाता हैं. इस व्यंजन का ईजाद 1950 के दशक के कोरियाई युद्ध के दौरान हुआ था, जब अमेरिकी सैनिकों को राशन में से बचा हुए मांस से स्थानीय लोग अपनी भूख मिटाते थे. दरअसल वे लोग बचे हुए मांस का इस्तेमाल स्टूज बनाने के लिए करते थे.

उत्तरी प्रांत रयांगगांग के एक विक्रेता ने द सन को बताया, “बाजार में बुडे-जजीगे की बिक्री बंद हो गई है. पुलिस और बाजार प्रबंधन ने कहा है कि जो भी इसे बेचते हुए पकड़ा जाएगा, उसे बंद कर दिया.” जाएगा.”

तलाक लेने वाले को भी दी जा रही सजा

उत्तर कोरिया में दिसंबर में ऐसी खबरें भी सामने आईं कि उत्तर कोरिया में तलाकशुदा नागरिकों को सजा के लिए श्रम शिविरों में एक से छह महीने का सामना करना पड़ा. आरएफए के मुताबिक, दक्षिण प्योंगान प्रांत में तीन महीने तक प्रसव पीड़ा झेलने का दावा करने वाली एक तलाकशुदा महिला ने बताया कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक कठोर सजा मिली है. उसने कहा, “काउंटी श्रम प्रशिक्षण शिविर में लगभग 80 महिलाएं और 40 पुरुष कैद हैं. तलाक के आदेशों के कारण लगभग 30 पुरुष और महिलाओं को कैद किया गया था और महिलाओं की सजा अधिक लंबी थी.”

अमेरिका ने 158 साल पहले खरीदा था अलास्का, अब ग्रीनलैंड के लिए देनी पड़ेगी इतनी रकम, ट्रंप को क्यों है इसकी जरूरत?

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -