वर्ल्ड वॉर 3 की तैयारी! मिसाइल परीक्षण के बाद किम जोंग उन ने दिए परमाणु हमले की तैयारी के आदेश

Must Read

North Korea News: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में सामरिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया और देश की सुरक्षा के लिए परमाणु हमले की तैयारी का आदेश दिया है. यह परीक्षण दुश्मनों को चेतावनी देने और विभिन्न परमाणु संचालन साधनों की तत्परता दिखाने के लिए किया गया था.

केसीएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि यह परीक्षण उन दुश्मनों को चेतावनी देने के लिए किया गया था, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं और टकराव को बढ़ावा दे रहे हैं. 

किम जोंग उन ने अपने बयान में कही ये बात

केसीएनए समाचार एजेंसी के अनुसार,किम जोंग उन ने अपने बयान में कहा, ‘शक्तिशाली हथियारों से सुरक्षा की गारंटी मिलती है.’  उन्होंने कहा, ‘यह डीपीआरके के परमाणु सशस्त्र बलों का जिम्मेदार मिशन और कर्तव्य है कि वे परमाणु शक्ति का प्रयोग एक कवच की तरह करें और देश की संप्रभुता की रक्षा करें.’ 

डीपीआरके उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का संक्षिप्त रूप है. केसीएनए समाचार एजेंसी के अनुसार,मिसाइल का प्रक्षेपण बुधवार को कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के ऊपर समुद्र में किया गया. 

दक्षिण कोरिया की सेना ने जारी किया बयान 

दक्षिण कोरिया की सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने बुधवार को मिसाइल प्रक्षेपण की तैयारियों के संकेत मिले थे. इसके बाद समुद्र के ऊपर सुबह करीब 8 बजे प्रक्षेपण किए जाने के बाद कई क्रूज मिसाइलों पर नजर रखी गई थी. 

उत्तर कोरिया कई वर्षों से सामरिक क्रूज मिसाइलों के विकास में लगा हुआ है, जिनका उद्देश्य परमाणु हथियार ले जाना है. इस प्रकार की मिसाइलों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में कम चिंता और निंदा होती है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत इन पर औपचारिक रूप से प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियार विकसित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है तथा उल्लंघन के लिए उस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -