US-North Korea Relations : उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने सोमवार (3 फरवरी) को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की आलोचना की. दरअसल, उत्तर कोरिया ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की उत्तर कोरिया को “दुष्ट राज्य” कहने के लिए आलोचना की है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के गंभीर और बेतुके बयान अमेरिका के हित में कभी अपना योगदान नहीं देंगे.
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने बयान में क्या कहा?
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “अमेरिका के विदेश मंत्री के ऐसे विरोधी शब्द और कार्य एक बार फिर यह साबित करते हैं कि अमेरिकी नीति डीपीआरके के प्रति जैसी पहले थी, अब भी वैसी ही है.”
बयान में मार्को रुबियो की टिप्पणी को गंभीर और बेतुका बताया गया और कहा गया कि यह अमेरिका के नए प्रशासन के गलत नजरिए को दर्शाता है.
बयान में कहा गया, “रुबिया के गंभीर और बेतुके बयान सीधे तौर पर नए अमेरिकी प्रशासन की डीपीआरके के प्रति गलत नजरिए को दर्शाता है और इससे वह अमेरिकी हितों को उस तरह से बढ़ावा नहीं सकते हैं, जैसे वे चाहते हैं.”
अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान का उत्तर कोरिया ने दिया जवाब
दरअसल, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय का यह बयान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के दिए एक बयान के जवाब के रूप में आया है. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार (30 जनवरी) को द मेगन केली शो पर इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी विदेश नीति की चुनौतियों के बारे में बोलते हुए उत्तर कोरिया और ईरान को दुष्ट राज्य करार दिया था.
उत्तर कोरिया के साथ फिर से कूटनीतिक रिश्ते बनाना चाहते हैं ट्रंप
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग उन के उत्तर कोरिया के साथ फिर से कूटनीति की शुरुआत करना चाहते हैं, जैसा उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में करने की कोशिश की थी. ट्रंप ने पहले ही एक इंटरव्यू में यह संकेत दिए थे कि वह उत्तर कोरियाई नेता से संपर्क करेंगे.
23 जनवरी (गुरुवार) को फॉक्स न्यूज़ पर दिए एक इंटरव्यू में, डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को ” एक धार्मिक कट्टरपंथी नहीं बल्कि एक स्मार्ट व्यक्ति” बताया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से किम से संपर्क करेंगे, तो इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया, “हां, मैं करूंगा.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News