हजारों सैनिक और लाखों खतरनाक तोपें… रूस की खुलेआम मदद कर रहा ये देश, इस शख्स ने किया बड़ा खुल

Must Read

यूक्रेन के सैन्य खुफिया चीफ किरिलो बुदानोवा ने दावा किया है कि अब नॉर्थ कोरिया युद्ध के लिए रूस को 40 फीसदी गोला-बारूद की आपूर्ति कर रहा है. इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शुक्रवार (11 जुलाई 2024) को उत्तर कोरिया की तीन दिवसीय दौरे पर निकले हैं. यूक्रेन खुफिया अधिकारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में नॉर्थ कोरिया ने भारी मात्रा बैलिस्टिक मिसाइल और आर्टिलरी सिस्टम रूस को दिए हैं.

हजारों सैनिकों और लाखों तोप रूस भेज गए

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जून 2024 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच सैन्य संबंध को और मजबूत करने को लेकर करार हुआ था. इसी करार के तहत नॉर्थ कोरिया ने कथित तौर पर हजारों सैनिकों और लाखों तोप पुतिन की सेना की सहायता के लिए भेजा है. किम जोंग ने इस युद्ध में बिना किसी शर्त के रूस का समर्थन करने की कसम खाई है.

यूएस ने यूक्रेन को दिया डिफेंस सिस्टम

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम हथियार कई महत्वपूर्ण हथियारों की आपूर्ति का आदेश दिया है. ट्रंप ने कहा, पुतिन लोगों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. वह बहुत से लोगों को मार रहे हैं. हाल ही में ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि हमें पुतिन की तरफ से बहुत सारी बकवास सुनने को मिलती है.

यूक्रेन जल्द से जल्द सीजफायर चाह रहा

ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के सैन्य खुफिया चीफ किरिलो बुदानोवा ने अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम पर भरोसा जताया है. सीजफायर पर बातचीत के दौरान पुतिन ने पिछले हफ्ते ट्रंप को फोन पर कहा कि रूस युद्ध से पीछे नहीं हटेगा. किरिलो बुदानोवा ने कहा कि इस साल साल के अंत तक सीजफायर हो जाना चाहिए.

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस के लिए तीन पक्षों रूस, यूकेन और अमेरिका की जरूरत है. रूस ने हाल के हफ्तों में यूक्रेन पर रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन हमले किए हैं. 9 जुलाई को उसने 728 ड्रोन दागे, जिससे रिहायशी इमारतों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/north-korea-kim-jong-un-supplying-army-artillery-gun-to-russia-vladimir-putin-ukraine-spy-chief-claims-2977773

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -