नाइजीरिया में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला! धमाके में 27 जवानों की मौत

Must Read

Nigeria Suicide Attack: नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में एक जिहादी फिदायीन हमले में कम से कम 27 नाइजीरियाई सैनिक मारे गए. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, सैनिकों ने बर्नो और योबे राज्यों के बीच स्थित एक बंजर भूमि में इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े आतंकवादियों के ठिकाने पर जमीन से आक्रमण किया था.

एक सैन्य अधिकारी ने एएफपी को कहा, “आत्मघाती हमले में 27 सैनिक मारे गए, जिसमें कमांडर भी शामिल थे, और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.”

यह हमला हाल के सालों में सेना को निशाना बनाकर किए गए सबसे घातक आत्मघाती हमलों में से एक था. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त अंधेरा था, जिससे सैनिकों को चारों ओर साफ नहीं दिख रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ की हालत “गंभीर” थी.

आत्मघाती हमलावर ने किया हमला

एक आत्मघाती हमलावर ने अपने विस्फोटक भरे वाहन को घने झाड़ियों में छिपाकर एक सैनिकों के काफिले में टक्कर मार दी, जो इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रांत (ISWAP) के खिलाफ ऑपरेशन के लिए आगे बढ़ रहे थे. यह हमला ‘तिंबकटू त्रिकोण’ इलाके में हुआ, जो पहले बोको हराम के कब्जे में था. 

ISWAP 2016 में बोको हराम से अलग होकर उत्तर-पूर्व में प्रमुख आतंकवादी गुट बन गया था. अब उसने बोको हराम के कब्जे वाले क्षेत्रों को हड़प लिया, जिनमें तिंबकटू त्रिकोण और सांबिसा जंगल शामिल हैं. यह समूह सड़क किनारे की खदानें लगाकर और वाहनों में विस्फोटक भरकर सैनिकों को निशाना बनाता है. जुलाई में एक हमले में सात सैनिक मारे गए थे, जब उनका वाहन एक खदान से टकरा गया था.

नाइजीरिया में गृह युद्ध

यह संघर्ष अब 15 साल पुराना हो चुका है, जिसमें लगभग 40,000 लोग मारे जा चुके हैं और 20 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. हिंसा ने नाइजीरिया के पड़ोसी देशों, जैसे नाइजर, चाड और कैमरून, में भी फैलाव किया है, जिसके परिणामस्वरूप इन देशों ने आतंकवादियों से लड़ने के लिए एक क्षेत्रीय बल का गठन किया है.

अखिलेश यादव की महाकुंभ में डुबकी, पार कराएगी मिल्कीपुर उपचुनाव की वैतरणी! जानें इसके सियासी मायने

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -