ऐसा क्या हुआ ट्रंप ने ममदानी को पागल बताकर कहा- ‘मुझे बहुत मजा आएगा’

Must Read

Donald Trump Mamdani Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेलगाम बयानबाजी और विवादास्पद राजनीतिक शैली के लिए मशहूर हैं. उन्होंने एक बार फिर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. इस बार उनका निशाना बने हैं न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ममदानी. ट्रंप ने न केवल उन्हें एक प्योर और सच्चा कम्युनिस्ट कहा, बल्कि उन्हें पूरी तरह से पागल भी करार दिया. यह बयान उस समय दिया गया जब ट्रंप फ्लोरिडा में एलीगेटर अल्काट्राज हिरासत केंद्र के दौरे से पहले मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, “हमें कम्युनिस्ट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है और ममदानी के संभावित चुनाव को बड़ी परेशानी करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह एक बुरी खबर की तरह है. हालांकि, उसे देखकर मुझे बहुत मजा आएगा, क्योंकि उसे अपना पैसा पाने के लिए हमारे से गुजरना पड़ेगा.

ट्रंप का बयान सिर्फ एक राजनीतिक हमला नहीं था, बल्कि उन्होंने संकेत दिया कि अगर ममदानी मेयर बने तो वह न्यूयॉर्क शहर को दी जाने वाली संघीय निधि रोकने पर भी विचार करेंगे. यह धमकी एक गंभीर राजनीतिक संकेत माना जा रहा है.यह सब दर्शाता है कि चुनाव अब केवल नीतियों का युद्ध नहीं रहा, बल्कि पहचान और विचारधारा की लड़ाई बन चुका है.

मैं कम्युनिस्ट नहीं, डेमोक्रेटिक समाजवादी हूं-ममदानी का पलटवार
ममदानी, जो युगांडा में जन्मे एक मुस्लिम अमेरिकी हैं. उन्होंने ट्रंप के आरोपों को सिरे से खारिज किया. NBC के Meet the Press कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं कम्युनिस्ट नहीं हूं. उन्होंने ट्रंप के हमले को अपने नस्लीय, धार्मिक और सामाजिक पहचान पर किया गया हमला करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप उनका मजाक उड़ाकर उस मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं, जिसके लिए वे लड़ रहे हैं. वह  सामाजिक समानता, अरबपतियों पर टैक्स और संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण करने का प्रयास करेंगे. ममदानी ने कहा, “मुझे इस बात की आदत हो गई है कि ट्रंप मेरी पहचान पर वार करेंगे  कि मैं कैसा दिखता हूं, कहां से हूं और क्या सोचता हू.”उनका यह बयान न केवल राजनीतिक रूप से परिपक्व था, बल्कि यह संकेत भी था कि वे ट्रंप की रणनीति से डरने वाले नहीं हैं.

क्या यह मुकाबला ट्रंप बनाम विचारधारा है?
2025 का न्यूयॉर्क मेयर चुनाव अब केवल ममदानी बनाम एरिक एडम्स या अन्य उम्मीदवारों का मुकाबला नहीं रहा. यह चुनाव अमेरिका की दो अलग-अलग विचारधाराओं “लोकतांत्रिक समाजवाद” बनाम “राष्ट्रवादी पूंजीवाद” के बीच एक जनमत संग्रह बनता जा रहा है.ट्रंप की तरफ से ममदानी को दुकानों को जब्त करने वाला कम्युनिस्ट” कहना उस धारणा को और गहरा करता है कि अमेरिका में अभी भी समाजवाद और कम्युनिज्म को लेकर गहरा संदेह और भय बना हुआ है. इस बीच, ममदानी का कहना है कि अरबपतियों का अस्तित्व ही सामाजिक असमानता की जड़ है. ये एक विचार जो ट्रंप की पूंजीवादी विचारधारा से बिल्कुल उलट है.

न्यूयॉर्क की राजनीति में सामाजिक न्याय की गूंज
ममदानी की डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत इस बात का संकेत है कि न्यूयॉर्क के मतदाता परंपरागत राजनीति से अलग सोच रखने वालों को भी अपनाने के लिए तैयार हैं. उनका अभियान प्रमुख रूप से निम्नलिखित मुद्दों पर केंद्रित है, जैसे:सामाजिक आवास योजनाओं का विस्तार,सार्वजनिक स्वामित्व वाली सेवाओं का समर्थन और नस्लीय और आर्थिक न्याय की वकालत.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/new-york-mayor-election-2025-us-president-donald-trump-called-democratic-candidate-mamdani-a-communist-and-mad-2972202

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -