इजरायल हमास के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमास का कहना है कि उनके वार्ताकारों ने गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए नए सिरे से बातचीत शुरू की है. हालांकि, ये बात इजरायल की तरफ से एक बड़े हमले की शुरूआत के कुछ घंटों बाद कही गई है. हमास प्रमुख के सलाहकार ताहिर अल नूनौ ने बीबीसी को बताया कि शनिवार (17 मई, 2025) से दोहा में आधिकारिक तौर पर वार्ता शुरू हो गई है. दोनों पक्षों की ओर से कोई पूर्व शर्त नहीं थी और सभी मुद्दे चर्चा के लिए मेज पर थे.
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि हमास के वार्ताकार बंधकों पर एक समझौते की तलाश के लिए कतर में अप्रत्यक्ष वार्ता पर लौट रहे हैं. कैट्ज ने इस कदम को उस अड़ियल रुख से हटना बताया जो अब तक वो अपना रहे थे. यह तब हुआ जब इजरायल की सेना ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि गाजा के रणनीतिक क्षेत्रों पर कब्जा करने और बंधकों को मुक्त करने के लिए सैनिकों को जुटाया था.
‘जब तक हमारे सभी बंधक लौट नहीं आते, कार्रवाई जारी रहेगी’
इजरायली सेना के मुताबिक ये काम तब तक बंद नहीं होगा, जब तक हमास हमारे लिए खतरा है और हमारे सभी बंधक घर नहीं लौट आते. हमने 24 घंटे में गाजा पट्टी में 150 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है.
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक ऑपरेशन गिदोन के रथ (बाइबिल के योद्धा का संदर्भ) आईडीएफ को क्षेत्र पर कब्जा करने और नियंत्रण करने, नागरिकों को गाजा पट्टी के दक्षिण में ले जाने, हमास पर हमला करने और उसे सहायता आपूर्ति पर नियंत्रण करने से रोकने के लिए शुरू किया गया है. आने वाले दिनों में ऑपरेशन के तेज होने के साथ ही हजारों इजरायली सैनिकों के गाजा में प्रवेश करने की उम्मीद है.
‘पिछले 24 घंटे में कम से कम 146 फिलिस्तीनियों की मौत’
गाजा की मुख्य आपातकालीन सेवा जो कि हमास संचालित नागरिक सुरक्षा है, उनके बचावकर्मियों ने कहा कि 15 मई, 2025 से इजरायली हमलों में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 146 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. इस महीने की शुरुआत में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल गाजा में तीव्र प्रवेश की तैयारी कर रहा है ताकि क्षेत्र पर कब्जा किया जा सके.
‘पहली बार पाकिस्तान में 100 किमी अंदर घुसकर की कार्रवाई’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News