अमेरिका: न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ाया ट्रक, फिर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 12 की मौत

Must Read

America Road Accident: अमेरिका के न्यू ऑरिलीन्स में बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक भीड़ में घुस गया और खड़े लोगों के ऊपर चढ़ गई. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि न्यू ऑरलियन्स की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. 

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार (01 जनवरी, 2025) को कहा कि शहर के फेमस बॉर्बन स्ट्रीट इलाके में एक कार लोगों के एक ग्रुप में घुस गई और उनको कुचल दिया. इस बड़ी दुर्घटना पर कार्रवाई की जा रही है. हादसे में अज्ञात संख्या में लोगों की मौत हुई है. 

भीड़ में घुस गया ट्रक

चश्मदीदों की अगर मानें तो एक ट्रक भीड़ में घुस गया और ड्राइवर वाहन से बाहर निकलकर फायरिंग करने लगा, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. न्यू ऑरिलीन्स की आपातकालीन तैयारी एजेंसी ने पहले ही इस घटना की चेतावनी दी थी और लोगों को उस इलाके से दूर रहने के लिए कहा था.

सीबीएस न्यूज के हवाले से पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि एक कार ने लोगों के एक समूह को टक्कर मार दी. घायलों के बारे में पता नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है.” यह घटना नए साल के दिन के शुरुआती घंटों में हुई, जब लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्र में आमतौर पर चहल-पहल रहती है.

गवर्नर जेफ लैंड्री ने बताया हमला

लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने एक्स पर कहा, “आज सुबह बॉर्बन स्ट्रीट पर हिंसा की एक भयावह घटना घटी.” उन्होंने लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया जहां हमला हुआ था.

मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू, केंद्र सरकार ने परिवार को दिए ये विकल्प

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -