New Mexico News: अमेरिका के न्यू मैक्सिको राज्य के लास क्रूसेस शहर में शुक्रवार (21 मार्च) रात एक पार्क में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की जान चली गई और 15 अन्य घायल हो गए. पुलिस अभी भी हमलावर या हमलावरों की तलाश में जुटी है.
यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे यंग पार्क में घटी, जो एक प्रसिद्ध संगीत और मनोरंजन स्थल है. पुलिस ने आम जनता से घटना से जुड़े वीडियो और सुराग साझा करने की अपील की है.
अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी
इस गोलीबारी की घटना में घायल हुए लोगों का इलाज लास क्रूसेस के तीन स्थानीय अस्पतालों और यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ऑफ एल पासो (क्षेत्रीय ट्रॉमा सेंटर) में जारी है. मेमोरियल मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता एंड्रयू कमिंस ने बताया कि छह घायलों को वहां लाया गया, जिनमें से पांच को एल पासो रेफर कर दिया गया. गौरतलब है कि लास क्रूसेस शहर चिहुआहुआन रेगिस्तान के किनारे और रियो ग्रांडे नदी के पास स्थित है. यह अमेरिका-मैक्सिको सीमा से लगभग 66 किलोमीटर उत्तर में स्थित है.
लास क्रूसेस के मेयर का बयान आया सामने
लास क्रूसेस की सिटी काउंसलर और मेयर प्रोटेम जोहाना बेंकोमो ने इस घटना को लेकर इंस्टाग्राम पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘ऐसी घटनाएं हमारे शहर में होंगी, यह कभी नहीं सोचा था. लेकिन अब यह भयावह सच बन चुकी है. हर पल ऐसी त्रासदी की आशंका बनी रहती है, और हम बस प्रार्थना करते हैं कि ऐसा न हो.’
जांच में जुटी पुलिस
लास क्रूसेस के पुलिस प्रमुख जेरेमी स्टोरी ने खुलासा किया कि पुलिस को पार्क के एक बड़े क्षेत्र में 50 से 60 खोखे मिले, जो सभी हैंडगन के थे. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कि दो समूहों के बीच हुए विवाद में कई शूटर और हथियार शामिल थे और यह हिंसा आपसी दुर्भावना के कारण भड़की. उन्होंने बताया कि कई अन्य लोग भी इस गोलीबारी की चपेट में आ गए. न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस, डोना एना काउंटी शेरिफ कार्यालय, एफबीआई और अल्कोहल, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो भी इस मामले की जांच में लगी हुई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News