हमास को इजरायल की आखिरी वार्निंग, नेतन्याहू बोले- शर्तें मानो, वरना गाजा पर होगा कब्जा

0
4
हमास को इजरायल की आखिरी वार्निंग, नेतन्याहू बोले- शर्तें मानो, वरना गाजा पर होगा कब्जा

Netanyahu Warning To Hamas: गाजा में जारी युद्ध को लगभग दो साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन इजरायल अपने बंधकों की रिहाई में असफल रहा है. इस निराशा और आक्रोश के बीच, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार (26 मार्च,2025 ) को हमास को आखिरी चेतावनी दी है.

दरअसल, नेतन्याहू ने कहा कि यदि हमास इजरायली बंधकों को तुरंत रिहा नहीं करता, तो इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) गाजा पर पूरी तरह कब्जा करने समेत अन्य कठोर कदम उठाएगी.

गाजा में तबाही, 50,000 से अधिक लोग मारे गए
अब तक के हमलों में गाजा को लगभग खत्म कर दिया गया है और 50,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इसके बावजूद, इजरायल को अपने बंधकों की वापसी में सफलता नहीं मिली. इस हताशा के कारण नेतन्याहू अब गाजा पर पूर्ण कब्जे की धमकी दे रहे हैं.

संसद में नेतन्याहू का बयान
इजरायली संसद (Knesset) में बुधवार (26 मार्च,2025 )  को नेतन्याहू को विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर हमास बंधकों को नहीं छोड़ता, तो इजरायल दबाव और बढ़ाएगा. इस दौरान, विपक्षी नेता यायर लापिद ने 2025 के राष्ट्रीय बजट को लेकर नेतन्याहू पर हमला बोला और इसे देश की सबसे बड़ी आर्थिक लूट करार दिया. वहीं, नेतन्याहू ने विपक्ष के इन आरोपों का मजबूती से जवाब दिया और कहा, “लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि नौकरशाही खतरे में है.”

नेतन्याहू ने लोकतंत्र और सरकारी शक्ति पर दी सफाई
विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए नेतन्याहू ने कहा,”लोकतंत्र लोगों का शासन है, यह पूर्व नेताओं या मीडिया का शासन नहीं है, हम तानाशाही नहीं चला रहे, लेकिन सरकार की शक्ति भी नगण्य नहीं हो सकती.”

विपक्ष का आरोप- इतिहास की सबसे लुटेरी सरकार!
विपक्षी नेता यायर लापिद ने नेतन्याहू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “नेतन्याहू ने देश के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी की है. इजरायली मध्यम वर्ग को शोषित किया जा रहा है, सिर्फ नेतन्याहू की राजनीति को बचाने के लिए.”

क्या इजरायल अब गाजा पर कब्जा करेगा?
बता दें कि नेतन्याहू की धमकी से साफ है कि इजरायल अब किसी भी हद तक जा सकता है. गाजा पर पूर्ण कब्जे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. अगर हमास ने बंधकों को नहीं छोड़ा, तो युद्ध और भीषण हो सकता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here