Justin Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार (6 जनवरी, 2025) को पीएम और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. कनाडाई अखबार ग्लोब एंड मेल के मुताबिक, ट्रूडो नए प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बने रहेंगे. ट्रूडो के इस्तीफे पर कनाडा के एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के लोगों को निराश किया. घर की कीमतों से लेकर स्वास्थ्य सेवा पर हर जगह नाराज किया है.
कनाडा की एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा, “जस्टिन ट्रूडो के लिबरल्स ने कनाडाई लोगों को निराश किया. उन्होंने घर की कीमतों पर आपको निराश किया. उन्होंने स्वास्थ्य सेवा पर आपको निराश किया. उन्होंने कॉर्पोरेट लालच को बेलगाम होने देकर आपको निराश किया. कनाडा के लोग भले ही नौकरियों और कॉस्ट ऑफ लिविंग को लेकर परेशानी झेल रहे हों, लेकिन वह लोग अभी भी केवल अपने और अपने राजनीतिक भविष्य पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
मध्यम वर्ग के परिवारों के सामने सबसे बड़ी लड़ाई
एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा, “समस्या केवल जस्टिन ट्रूडो की नहीं है. यह हर मंत्री है, जो फैसले ले रहा है. यह हर लिबरल सांसद है, जो कनाडाई लोगों को नीची निगाह से देखता है, जो हाई कॉस्ट या गिरती स्वास्थ्य सेवा के बारे में चिंतित हैं. लिबरल्स को एक और मौका नहीं मिलना चाहिए, चाहे कोई भी नेता हो.” उन्होंने कहा, “कनाडा के मध्यम वर्ग के परिवारों के सामने सबसे बड़ी लड़ाई अभी बाकी है. लिबरल्स पियरे पोलिएवर के कंजर्वेटिव लोगों से कटौती करके सीईओ को देते हैं. वे स्वास्थ्य सेवा, पेंशन, दंत चिकित्सा और भी कई चीजों में कटौती करते हैं.’’
‘मैं पूरी जिंदगी एक योद्धा की तरह रहा हूं’
एनडीपी नेता ने कहा, “मैं पूरी जिंदगी एक योद्धा की तरह रहा हूं. इस बार मेरे चारों ओर मजदूर वर्ग के योद्धाओं का एक आंदोलन बढ़ रहा है. जो लोग स्वास्थ्य सेवा में कंजर्वेटिव की कटौती का विरोध करते हैं और जो लोग अमीरों के और अमीर होने का विरोध करते हैं. मैं उन सभी से एक साथ आकर वर्किंग लोगों के लिए पहली सरकार बनाने के लिए खड़ा होने को कह रहा हूं.’’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News