नासा का एक्स-59 सुपरसोनिक रिसर्च विमान तैयार कर लिया है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही हैं. हाल ही में कैलिफोर्निया के पाल्मडेल में इसका पहला लो-स्पीड टैक्सी टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा हुआ. अगर यह प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो नासा सुपरसोनिक स्पीड यानी करीब 1200 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने वाला विमान तैयार कर लेगा. नासा का दावा है कि यह विमान बिना किसी शोर के उड़ता है, जो अपने आप में इसे बेहद खास बनाता है. नासा और लॉकहीड मार्टिन की टीम ने इस परीक्षण में स्टीयरिंग और ब्रेकिंग जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम की जांच की. यह टैक्सी टेस्ट पहली उड़ान से पहले अंतिम ग्राउंड टेस्ट का हिस्सा है. एक्स-59 का लक्ष्य सुपरसोनिक उड़ान के शोर को कम करना है, जो भविष्य में वाणिज्यिक उड़ानों को बदल सकता है.
1200KM/H की स्पीड, वो भी बिना शोर के… भविष्य का प्लेन तैयार करने की दहलीज पर NASA, दिखाई झलक
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/videos/america/nasa-x-58-quiet-supersonic-research-aircraft-testing-take-place-9415626.html