Donald Trump on Sunita Williams: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (21 मार्च) को एक बयान में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर अप्रत्याशित रूप से बढ़े हुए प्रवास के लिए ओवरटाइम वेतन नहीं मिला. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 286 दिनों के लिए कुल $1,430 (प्रति दिन $5) का भुगतान मिलना था, लेकिन ये अब तक नहीं दिया गया.
डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘किसी ने मुझे ये नहीं बताया. अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपनी जेब से भुगतान करूंगा.’ उन्होंने आगे कहा कि ये रकम बहुत ज्यादा नहीं है और अंतरिक्ष यात्रियों ने जो झेला उसके मुकाबले तो ये बहुत कम है.
ट्रंप ने SpaceX और एलन मस्क की तारीफ की
ट्रंप ने SpaceX और उसके सीईओ एलन मस्क की सराहना की, जिन्होंने विलियम्स, विल्मोर, निक हेग और रूसी एस्ट्रोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव को सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाने में मदद की. ये सभी बुधवार (19 मार्च) सुबह SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में लैंड हुए.
तकनीकी खामियों की वजह से हुई देरी
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जो बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल के टेस्ट पायलट थे. उनको आठ दिन के मिशन पर भेजा गया था, लेकिन ये नौ महीने से ज्यादा समय तक वहां फंसे रह गए. इस दौरान उनके स्पेसक्राफ्ट में हीलियम लीक्स और थ्रस्टर फेलियर जैसी गंभीर तकनीकी समस्याएं सामने आईं जिसके चलते उन्हें वापस नहीं लाया जा सका. ट्रंप ने कहा ‘अगर हमारे पास एलन मस्क न होते तो वे काफी लंबे समय तक वहां फंसे रह सकते थे. शरीर नौ-दस महीने के बाद कमजोर पड़ने लगता है और 14-15 महीनों के बाद स्थिति और खराब हो सकती थी.’
ट्रंप ने टेस्ला पर हमलों का किया जिक्र
ट्रंप ने अपने बयान में एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का भी जिक्र किया और कहा कि ये हाल ही में कुछ हमलों और तोड़फोड़ का शिकार हुई है. उन्होंने इन घटनाओं की तुलना 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हुए दंगों से की. ट्रंप के इस बयान के बाद ये मामला चर्चा का विषय बन गया है, लेकिन अभी तक नासा या अमेरिकी प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News