नामीबिया को 64 साल बाद मिली पहली महिला राष्ट्रपति, जानें कौन हैं नंदी जिन्होंने रचा इतिहास

Must Read

Namibia First Woman President: अफ्रीकी देश नामीबिया के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति बनी है.  नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह, जो पहले देश की उपराष्ट्रपति थीं उन्हें पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है. वो स्वैपो पार्टी से हैं.  रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीते मंगलवार (3 दिसंबर) को आधिकारिक नतीजे पेश किए गए, जिसके मुताबिक SWAPO पार्टी को 57 प्रतिशत वैध वोट मिले, जो राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 50 प्रतिशत वोट बैरियर को पार कर गया. नंदी-नदैतवाह ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पैट्रियट्स फॉर चेंज (IPC) के पांडुलेनी इटुला को हराकर शानदार जीत हासिल की है, जहां इटुला को महज 26 फीसदी ही वोट मिले.

साल 1990 में नामीबिया को दक्षिण अफ्रीका से आजादी मिली थी. उस समय से नंदी-नदैतवाह लगातार राजनीति में सक्रिय रही हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद पार्टी को और ज्यादा मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. वहीं चुनाव में मिली हार के बाद नदैतवाह की विपक्षी पार्टी IPC ने चुनावी प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने मतपत्र की कमी और अन्य तकनीकी खराबी का आरोप लगाया, जिसके लिए लिए मतदान को तीन दिन के लिए आगे बढ़ाना पड़ा. इसको लेकर उन्होंने कोर्ट में जाने की बात कही है.

राजनीतिक विश्लेषक रक्केल एंड्रियास का बयान
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 72 वर्षीय नंदी-नदैतवाह काफी वक्त से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने  1960 के दशक में  SWAPO पार्टी ज्वाइन की थी. इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री सहित कई वरिष्ठ भूमिकाएं निभाई हैं. इसको लेकर राजनीतिक विश्लेषक रक्केल एंड्रियास ने उन्हें SWAPO का महत्वपूर्ण नेता बताया है. उन्होंने कहा कि हमें आजादी मिलने के बाद से वह किसी न किसी रूप में नेतृत्व कर रही हैं. अपनी पार्टी के कुछ सहयोगियों के विपरीत, नंदी-नदैतवाह की प्रतिष्ठा भ्रष्टाचार के आरोपों से अछूती रही है. वहीं अपनी जीत के बाद, नंदी-नदैतवाह ने कहा, “नामीबियाई राष्ट्र ने शांति और स्थिरता के लिए मतदान किया है.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -