Myanmar Earthquake: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में रविवार (13 अप्रैल, 2025) की सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मैग्नीट्यूड मापी गई है. हाल ही में यहां आए भूकंप ने पूरे देश में तबाही मचा दी थी, जिसमें तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, म्यांमार में 13 अप्रैल 2025 की सुबह 07:54:58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.1 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में ही था. फिलहाल इस भूकंप के किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
EQ of M: 5.1, On: 13/04/2025 07:54:58 IST, Lat: 21.13 N, Long: 96.08 E, Depth: 10 Km, Location: Myanmar.
For more information Download the BhooKamp App @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/Fr8qprdNdt— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 13, 2025
28 मार्च को भूकंप ने म्यांमार में मचाई तबाही
म्यांमार में 28 मार्च 2025 को भयानक भूकंप आया था. मांडले क्षेत्र में आए इस भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई थी. इस भूकंप ने देश में भारी तबाही मचा दी थी. ये भूकंप म्यांमार के इतिहास के सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक था. म्यांमार की सेना के मुताबिक, इस भूकंप में करीब 3600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इसके अलावा सैकड़ों लोग अपने परिवार से बिछड़ गए.
दुनिया के कई देशों ने भेजी मदद
इस भूकंप ने मोबाइल कम्युनिकेशन सिस्टम को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया है. ‘द मिरर’ के मुताबिक, भूकंप की वजह से कुल 6,730 कम्युनिकेशन स्टेशन क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें से करीब छह हजार की मरम्मत हो चुकी है. भारत, चीन और अमेरिका जैसे देशों ने अपनी-अपनी टीमें रेस्क्यू के लिए म्यांमार में भेजी थीं, जबकि संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी म्यांमार की मदद के लिए राहत और बचाव दल, चिकित्सा टीम और आवश्यक संसाधन भेजे हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News