म्यांमार भूकंप में मरने वालों की संख्या 2 हजार के पार! जुंटा सरकार ने जारी किए आंकड़े

Must Read

Myanmar Earthquake Update: म्यांमार में आए भयंकर भूकंप में मरने वालों की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है. जुंटा सरकार ने सोमवार (31 मार्च, 2025) को नए आंकड़े जारी किए हैं. भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,056 हो गई है और 3,900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बचावकर्मी ढह चुकी इमारतों के मलबे से बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं.

वहीं, म्यांमार ने देश में आए विनाशकारी भूकंप के लिए एक सप्ताह का राष्ट्रीय शोक घोषित किया, मरने वालों की संख्या 2,000 से ज्यादा हो चुकी है और तबाह हो चुकी इमारतों के मलबे में और अधिक जीवित लोगों के मिलने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं. सत्तारूढ़ जुंटा ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में जानमाल की हानि और क्षति के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए 6 अप्रैल तक राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे.

तीन दिन बाद जीवित निकाली गई महिला 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एक महिला को होटल के मलबे से बाहर निकाला गया है. ये महिला भूकंप के तीन दिन बाद आशा की एक किरण के रूप में नजर आई है, क्योंकि बचावकर्मी ज्यादा से ज्यादा जीवित लोगों को खोजने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं.

म्यांमार स्थित चीनी दूतावास ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि महिला को मांडले स्थित ग्रेट वॉल होटल के मलबे से निकाल लिया गया है. बताया गया कि महिला की हालत स्थिर है. मांडले 28 मार्च, 2025 को आए भूकंप के केन्द्र के पास ही है. भूकंप ने म्यांमार में तो भारी तबाही मचाई ही साथ ही पड़ोसी थाईलैंड में भी भारी नुकसान पहुंचाया. 

बैंकॉक में भी मची भारी तबाही

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बैंकॉक में आपातकालीन दल ने सोमवार को एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत के ढह जाने के बाद मलबे के नीचे दबे 76 लोगों की तलाश फिर से शुरू कर दी है. लगभग तीन दिन बाद यह आशंका बढ़ रही थी कि बचाव दल को और अधिक शव मिलेंगे, जिससे थाईलैंड में मरने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हो सकती है. रविवार तक थाईलैंड में मरने वालों की संख्या 18 थी. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -