दुनिया के इस हिस्से को लेकर आई खबर चिंता बढ़ाने वाली, 10 प्रतिशत घट जाएगी मुस्लिम आबादी

0
3
दुनिया के इस हिस्से को लेकर आई खबर चिंता बढ़ाने वाली, 10 प्रतिशत घट जाएगी मुस्लिम आबादी

Pew Research Center Report On Muslim Population: दुनिया की कुल आबादी 800 करोड़ है. इसमें से एक चौथाई हिस्सा इस्लाम धर्म को मानने वाले मुसलमानों का है, जिसका आंकड़ा 200 करोड़ के पार है. ये आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि पूरी दुनिया में कुल 57 इस्लामिक देश है. हालांकि, इस बीच एक बेहद ही चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि आने वाले 25 सालों यानी साल 2050 में दुनिया के कुछ हिस्सों में मुसलमानों की संख्या काफी घटने वाली है. प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक. एशिया पैसिफिक क्षेत्र में 2010 में मुसलमानों की आबादी कुल जनसंख्या का 61.7 फीसदी थी, लेकिन 2050 तक यह घटकर 52.8 फीसदी होने का अनुमान है.

इस गिरावट का मुख्य कारण न्यून प्रजनन दर, शहरीकरण और अन्य सामाजिक-आर्थिक कारक हैं, जो मुस्लिम आबादी के अनुपात को घटा रहे हैं. कई देशों में, शहरीकरण और बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के कारण परिवार का आकार छोटा हो रहा है. इस क्षेत्र में गैर-मुस्लिम आबादी का भी तेजी से विकास हो रहा है, जो मुस्लिम जनसंख्या के अनुपात को कम कर रहा है.

एशिया पैसिफिक क्षेत्र में मुस्लिम जनसांख्यिकी का महत्व
एशिया पैसिफिक दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम-बहुल क्षेत्र है, जिसमें कई मुस्लिम बहुल देश जैसे कि इंडोनेशिया, मलेशिया, और बांग्लादेश शामिल हैं. 2050 तक इस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत घटने के बावजूद, यह अभी भी एक बड़ा जनसांख्यिकीय हिस्सा बना रहेगा. हालांकि, अन्य धार्मिक समूहों की वृद्धि के साथ, इस क्षेत्र में जनसंख्या का संतुलन बदल सकता है.

भविष्य में प्रभाव
मुस्लिम जनसंख्या के घटने का यह अनुमान कई सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक पहलुओं को प्रभावित कर सकता है. धार्मिक संतुलन में बदलाव से सांस्कृतिक और धार्मिक नीतियों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आर्थिक योजनाएं और राजनीतिक नीतियां भी इस जनसांख्यिकीय बदलाव से प्रभावित हो सकती हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here