पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर ज़की-उर-रहमान लखवी को अंडरग्राउंड कर दिया है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लखवी को कसरत करते हुए देखा गया था. इस वीडियो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है.
वायरल वीडियो में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति को फिटनेस रूटीन करते देखा गया, जिसके बाद अटकलें लगाई गईं कि वह शख्स लखवी ही है. इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में ओपन सोर्स इन्वेस्टिगेशन टीम का हवाला देते हुए कहा है कि तीन चेहरे पहचानने वाले प्रोग्राम की मदद से पुष्टि की गई एक वीडियो में दिखाया गया शख्स ज़की-उर-रहमान लखवी ही है. लखवी को 2021 में पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकी फंडिंग के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई थी.
खुफिया एजेंसियों में हलचल
ज़की-उर-रहमान लखवी, जो 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड के तौर पर तो जाना जाता ही है, इसके अलावा उस भारत में कई अन्य आतंकवादी हमलों में भी संलिप्तता का आरोप है. इनमें 22 दिसंबर 2000 को लाल किले पर हुआ हमला शामिल है, जिसमें तीन लोग मारे गए, जिनमें दो सेना के जवान थे. इसके अलावा, 1 जनवरी 2008 को रामपुर में हुए हमले में 7 CRPF जवान और 2 नागरिकों की मौत हुई थी. 26/11 के मुंबई हमले में 166 लोगों की जान गई, जिनमें 25 विदेशी नागरिक और 235 लोग घायल हुए थे. इसके अलावा, 5 अगस्त 2015 को जम्मू-कश्मीर में उधमपुर में BSF काफिले पर हुए हमले में भी कई सुरक्षा कर्मी शहीद हुए थे. इन हमलों के कारण, लखवी पर भारत में आतंकवाद फैलाने और हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप भी लगे हैं.
इंडिया टूडे के सूत्रों के मुताबिक, वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों में खलबली मच गई और लखवी को छिपाने का फैसला किया गया. लखवी को 2008 के मुंबई हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल-कायदा और तालिबान प्रतिबंध समिति ने प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि, लखवी को 2021 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और ओकारा में अपने ठिकानों पर आजादी से घूमता है.
भारत का सुरक्षा को लेकर चिंता
पाकिस्तान 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने में असमर्थता जताई है. 2008 के हमलों के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. इस वीडियो में लखवी के अलावा इस्लामाबाद की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉडर्न लैंग्वेजेज़ के सहायक प्रोफेसर मोहम्मद सईद और खुद को इस्लामिक विद्वान बताने वाले जायद हारिस भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में ट्रेनर की पहचान सैयद मोहम्मद के रूप में हुई है, जो खुद को सोशल मीडिया पर पूर्व “मिस्टर पाकिस्तान” बताते हैं.
अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन
वीडियो में लखवी 63 वर्ष की उम्र में 18 से 19 मिनट में 210 बार रिपिटिशन करता दिख रहा है, जिसके बारे में ट्रेनर का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा पहले कभी नहीं देखा. इस वीडियो के सामने आने से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, लखवी की गिरफ्तारी केवल एक दिखावा थी.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में फिर फडणवीस सरकार, जानें BJP,शिंदे गुट और अजित पवार के खेमे से कौन-कौन बन सकता है मंत्री, यहां देखें संभावित लिस्ट
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News