MSC 2025: यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने शुक्रवार (17 फरवरी) को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी बैठक के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने व्यापार, प्रौद्योगिकी, कृषि और सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने में साझा रुचि पर जोर दिया.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को जर्मनी के म्यूनिख में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC) के मौके पर सिबिहा के साथ बैठक की. एस जयशंकर और सिबिहा ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में चल रहे प्रयासों पर चर्चा की.
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कही ये बात
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने लिखा, “मैं हमारी सार्थक बैठक के लिए डॉ. एस जयशंकर को धन्यवाद देता हूं. हम भारत के साथ संबंध विकसित करने और व्यापार, प्रौद्योगिकी, कृषि, सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने में रुचि रखते हैं. हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति लाने के लिए भारत की मजबूत वैश्विक आवाज पर भी भरोसा करते हैं.” अपनी बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के बारे में भी बात की.
I thank @DrSJaishankar for our meaningful meeting.
We are interested in developing relations with India and advancing cooperation in trade, technology, agriculture, security, and other areas.
We also rely on India’s strong global voice to bring a just and lasting peace closer. pic.twitter.com/2nkG0TOuZ3
— Andrii Sybiha 🇺🇦 (@andrii_sybiha) February 14, 2025
‘एंड्री सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा’
इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज MSC 2025 के मौके पर यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा. इस दौरान हमने यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा की. हमारे द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के बारे में भी बात की.”
भारत कर चुका है शांति का आह्वान
रूस और यूक्रेन फरवरी 2022 से एक-दूसरे खिलाफ संघर्ष में है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ही भारत ने बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया है. भारत ने शांति की शीघ्र वापसी को सुगम बनाने के लिए हर संभव तरीके से योगदान देने की इच्छा भी व्यक्त की है.
वहीं, म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के इतर जयशंकर ने जर्मनी में बवेरिया के मंत्री-राष्ट्रपति मार्कस सोडर से भी मुलाकात की और आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय स्थिति के बारे में भी बातचीत की. जयशंकर ने कहा कि वह मार्कस सोडर का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News