Bangladesh Lieutenant General in Pakistan : बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार की पाकिस्तान के साथ दोस्ती बढ़ रही है. बांग्लादेश और पाकिस्तान तेजी से एक-दूसरे के साथ रक्षा संबंधों में विस्तार कर रहे हैं. अब मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की सेना के एक हाई रैंक के अधिकारी को पाकिस्तान के दौरे पर भेजा है. बांग्लादेश सशस्त्र बल डिवीजन के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर (PSO) लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन ने मंगलवार (14 जनवरी) को पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असिम मुनीर से रावलपिंडी में मुलाकात की है.
द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने पर की चर्चा
पाकिस्तानी सेना की मीडिया मामलों की शाखा आईएसपीआर ने मंगलवार (14 जनवरी) को दोनों की मुलाकात को लेकर एक बयान जारी किया. बयान में आईएसपीआर ने कहा रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में अपनी बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने परस्पर एक-दूसरे के साथ संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया. वहीं, दोनों देशों के रक्षा संबंधों को लेकर भी चर्चा की गई और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने के लिए नए रास्ते तलाशने को लेकर बातचीत हुई.
बांग्लादेशी जनरल ने पाक सेना के पढ़े कसीदे
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ मुलाकात के दौरान बांग्लादेशी लेफ्टिनेंट जनरल कमरुल हसन ने पाकिस्तान सेना की तारीफ की, जो एक ऐसा कदम था जिसके कुछ समय पहले तक बांग्लादेश में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. आज भी बांग्लादेश के लोग पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों को भूले नहीं है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों के समर्थन वाली मोहम्मद यूनुस की अंतिम सरकार इसे मिटाने के काम पर लग गई है.
Pakistan – Bangladesh 🇧🇩🇵🇰
Bangladesh Army’s second in command General Kamar ul Hasan visits Pakistan & meets Pakistan Army’s COAS General Syed Asim Munir at the General Headquarters [GHQ]. pic.twitter.com/eWtI5i1lXa
— Pakistan Strategic Forum (@ForumStrategic) January 14, 2025
शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पाक-बांग्लादेश के रिश्तों ने ली नई करवट
भारत के साथ घनिष्ठ दोस्ती रखने वाली पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सरकार के तख्तापलट के बाद पाकिस्तान-बांग्लादेश के रिश्तों ने नई करवट ली है. बीते साल, 5 अगस्त, 2024 को बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत आ गईं थीं और तब से वह भारत में ही रह रहीं हैं. शेख हसीना की सत्ता गिरने के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के रिश्ते पाकिस्तान के साथ काफी मजबूत हुए हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News