Last Updated:July 18, 2025, 11:35 IST
माइक को चोरी के जुर्म में 13 साल की सजा मिली थी. लेकिन वह एक दिन भी जेल नहीं गया. जिसके बाद उसकी सजा माफ कर दी गई. चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी.
माइक एक दिन भी नहीं गया जेल
कहानी शुरू होती है मिसूरी अमेरिका में साल 1999 में. माइक एंडरसन ने एक बर्गर किंग मैनेजर से हथियार के बल पर पैसे छीन लिए. इन पैसों को मैनेजर बैंक में जमा करने जा रहा था. हालांकि पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और दोषी माइक को डकैती के जुर्म में अदालत ने 13 साल की जेल की सजा सुनाई. सजा सुनाने के बाद माइक ने जमानत पर रिहाई मिली और अपने अपील की प्रक्रिया के दौरान घर पर रहे. जब डेट खत्म हो गई तो वह इंतजार करता रहा कि मिसूरी डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शन्स उन्हें जेल ले जाने वापस आएंगे लेकिन ऐसा कभी हुआ ही नहीं.
13 सालों में माइक ने अपनी जिंदगी को पूरी तरह बदला
इन 13 सालों में माइक ने अपनी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने शादी कर ली, चार बच्चों के पिता बने, एक सफल बिजनेस शुरू किया, बच्चों की फुटबॉल टीम को कोचिंग दी और वह सब कुछ किया जो एक साधारण इंसान करता है. माइक ने एक सामान्य और सम्मानजनक जीवन जिया. इस बीच उसे लग रहा था कि शायद अदालत ने उनकी सजा माफ कर दी है. वह खुशहाल जीवन जी रहे थे जिसमें कोई डर या चिंता नहीं थी.
लेकिन कहानी में एक नया मोड़ तब आया जब एक दिन अचानक अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ. जिस समय माइक की 13 साल की सजा खत्म होने वाली थी अधिकारियों को पता चला कि माइक ने तो जेल में एक दिन भी नहीं बिताया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
किस्मत अच्छी थी
माइक की किस्मत अच्छी थी, कोर्ट ने 13 सालों में उसके द्वारा किये गए अच्छे कामों को देखा. इन 13 सालों में माइक पूरी तरह से बदल चुका था. कोर्ट ने माइक के व्यवहार को देखते हुए उसे बरी कर दिया. जिसके बाद उसे एक दिन भी जेल की सजा नहीं काटनी पड़ी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/crime/mike-man-who-was-given-13-year-sentence-never-went-to-jail-after-cops-forget-to-put-him-in-prison-9413844.html