गाजा को खाली कराना चाहते हैं ट्रंप, 2 देशों से की लोगों को शरण देने की अपील

0
8
गाजा को खाली कराना चाहते हैं ट्रंप, 2 देशों से की लोगों को शरण देने की अपील

Agency:भाषा

Last Updated:January 26, 2025, 13:45 IST

Donald Trump Gaza Plan: डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को खाली कराकर वहां रह रहे फिलिस्‍तीनियों को जॉर्डन, मिस्र और अन्य अरब देशों में बसाने की अपील की, ताकि युद्धग्रस्त क्षेत्र से लोगों को निकाला जा सके. बड़ा सवाल यह ह…और पढ़ें

गाजा को इजरायल ने शमशान बना दिया है. (News18)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने गाजा को खाली कराने की अपील की.
  • जॉर्डन, मिस्र और अरब देशों से शरण देने का अनुरोध.
  • गाजा के लोगों के लिए नई जगह पर आवास बनाने की योजना.

Donald Trump Gaza Plan: अमेरिका का ष्‍ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद से ही डोनाल्‍ड ट्रंप पिछले एक सप्‍ताह से एक्‍शन मोड में नजर आ रहे हैं. शनिवार को ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर हर कोई हिल गया. दरअसल उन्‍होंने पूरे गाजा को खाली कराकर वहां रह रहे लोगों को कहीं और बसाने की बात कही. इजरायल-हमास संघर्ष विराम की कोशिशों के बीच जॉर्डन और मिस्‍त्र जैसे देशों से अपील की. ट्रंप ने दोनों देशों सहित अन्‍य अरब देशों से अनुरोध किया कि गाजा के युद्ध ग्रस्‍त क्षेत्र में फंसे लोगों को वो ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में शरण दें ताकि वहां परिस्थिति को सुधारा जा सके.

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह जॉर्डन, मिस्र और अन्य अरब देशों से अनुरोध करते हैं कि वे गाजा पट्टी से अधिक से अधिक संख्या में फलस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार करें, ताकि युद्धग्रस्त क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला जा सके. ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमान में शनिवार को पत्रकारों के साथ 20 मिनट के सवाल-जवाब सत्र के दौरान कहा कि उन्होंने दिन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ फोन पर अपने रुख को लेकर चर्चा की और वह रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के साथ बात करेंगे.

गाजा में रहते हैं 15 लाख लोग
ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वीकार करें. आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया है.” ट्रंप ने गाजा में हमास और इजराइल के बीच युद्ध के प्रभावों पर कहा कि उन्होंने जॉर्डन को फलस्तीनी शरणार्थियों को सफलतापूर्वक स्वीकार करने के लिए बधाई दी और अब्दुल्ला से कहा, “मैं चाहता हूं कि आप और अधिक शरणार्थियों को स्वीकार करें, क्योंकि मैं अभी पूरी गाजा पट्टी को देख रहा हूं और वहां हालात वास्तव में बहुत खराब हैं.”

शमशान में बदल चुका गाजा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने फलस्तीनियों के बड़े पैमाने पर विस्थापन के बारे में कहा, “यह अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है. दुनिया का वह क्षेत्र, जिसमें गाजा भी शामिल है, ‘सदियों से’ कई संघर्षों का सामना कर रहा है.” उन्होंने कहा, “कुछ तो किया ही जाना चाहिए, लेकिन यह क्षेत्र अभी पूरी तरह से विध्वंस स्थल में बदल चुका है. लगभग सब कुछ तबाह हो चुका है और लोग मर रहे हैं.” ट्रंप ने कहा, “इसलिए, मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर उनके (गाजा पट्टी के लोगों) लिए एक अलग जगह पर आवास बनाने का आह्वान करना चाहूंगा, जहां वे शांति से रह सकें.”

homeworld

गाजा को खाली कराना चाहते हैं ट्रंप, 2 देशों से की लोगों को शरण देने की अपील

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here