नई दिल्ली: हिजबुल्लाह के सीक्रेट बंकर में खजाने को लेकर क्या इजरायल झूठ बोल रहा है? क्या सच में हिजबुल्लाह के बंकर में कैश और सोने का भंडार है? या फिर इजरायल परसेप्शन की जंग में एक दांव खेल रहा है? यह सवाल इसलिए क्योंकि इजरायल के दावों पर खुद उसके दोस्त को यकीन नहीं है. दरअसल, इजरायल ने बीते दिनों दावा किया कि हसन नसरल्लाह के बंकर में उसे कैश और सोने का भंडार मिला. आईडीएफ का कहना है कि लेबनान के अल साहेलल अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह का बंकर है. उसमें 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का सोना और कैश रखा है. मगर अमेरिका को इस पर यकीन नहीं है.
अमेरिका को नहीं यकीन
अमेरिका को बेरूत के बीचों-बीच अल साहेल अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह के बंकर होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को कहा कि पेंटागन को साहेल जनरल अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह के बंकर के होने के कथित ठिकाने का कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल इस मुद्दे पर सहयोग करते रहेंगे. अमेरिकी मीडिया ने रोम में ऑस्टिन के हवाले से कहा कि हमने इस समय इस बात का कोई सबूत नहीं देखा है, लेकिन आप जानते हैं, हम अपने इजरायली समकक्षों के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे ताकि वे वास्तव में क्या देख रहे हैं, इस पर बेहतर स्पष्टता प्राप्त हो सके.
नसरल्लाह के बंकर में खजाने का भंडार…हिजबुल्लाह के पास कितने कैश-गोल्ड, कहां ठिकाना? इजरायल ने किया खुलासा
इजरायल का क्या था दावा
दरअसल, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने 21 अक्टूबर को कहा था कि साउथ बेरूत के अल साहेल अस्पताल के नीचे एक सीक्रेट बंकर है. इसमें नकदी और सोने के रूप में करोड़ों डॉलर रखे गए हैं. भारतीय रुपए में इसकी कीमत करीब 4194,50,25,000 रुपए है. वहीं, साहेल जनरल अस्पताल के डायरेक्टर फादी फखरी अलामे ने सोमवार को सीएनएन को बताया कि इजराइल के दावे निराधार हैं और यह उसका लेबनान पर हमले जारी रखने का मात्र एक बहाना है.
अस्पताल छोड़कर भागे स्टाफ
इजरायल ने नक्शा जारी कर बंकर दिखाया था. उसका दावा है कि हिजबुल्लाह बंकर के खजाने का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ करता है. गौरतलब है कि अस्पताल 23 सितंबर से आपातकालीन स्थिति में काम कर रहा है. मंगलवार को इजरायली सेना ने उस पर हमला करने की चेतावनी दी. इसके बाद सभी कर्मचारी और मरीज अस्पताल छोड़कर चले गए. बता दें कि लेबनान में इजरायल का हवाई से लेकर जमीनी ऑपरेशन जारी है.
Tags: Israel, Israel Iran War, US News, World news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 06:16 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News