गाजा जंग यूं ही खत्म नहीं होगी, हमास को माननी होंगी ये कठोर शर्तें… ट्रंप-नेतन्याहू ने बनाया गजब का प्लान

Must Read

Last Updated:February 07, 2025, 07:52 IST

Israel-Hamas News: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के सामने गाजा छोड़ने और सीनियर आतंकियों के निर्वासन की शर्तें रखी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत में यह रणनीति बनी है.

बेंजामिन नेतन्याहू और ट्रंप ने मिलकर गाजा प्लान बनाया है.

हाइलाइट्स

  • इजराइल ने हमास के सामने गाजा छोड़ने की शर्त रखी.
  • नेतन्याहू और ट्रंप ने गाजा युद्ध समाप्ति पर चर्चा की.
  • हमास के सीनियर आतंकियों के निर्वासन की शर्त.

Israel-Hamas News: गाजा युद्ध को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के सामने शर्तें रखी हैं. इजरायल की शर्तों में है कि हमास गाजा छोड़ दे और उसके सीनियर आतंकी भी गाजा छोड़कर किसी दूसरे देश में निर्वासित हो जाए. बदले में इजरायल गाजा के उन बड़े कमांडरों को भी छोड़ देगा, जिन्हें छोड़ने पर वह पहले चरण में राजी नहीं हुआ था. बताया गया कि अमेरिका में इजरायली पीएम नेतन्याहू और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बातचीत में यही रणनीति बनी है.

मामले की जानकारी रखने वालों की मानें तो इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस वीक वाशिंगटन की यात्रा की. इन बैठकों के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से कहा कि वह 42 दिन के युद्ध विराम के बाद समझौते के पहले चरण को आगे बढ़ना चाहते हैं. ताकि पहले चरण में शामिल 33 बंधकों के अलावा और अधिक बंधकों को रिहा किया जा सके. इसराइल बातचीत के आधार पर और बंधकों के अनुपात के अनुसार अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के लिए तैयार है.

ट्रंप के सामने बनी रणनीति
दोनों देशों के बीच युद्ध पूरी तरह से कैसे समाप्त किया जा सकता है? इस बारे में बेंजामिन नेतन्याहू का मानना है कि हमास गाजा पट्टी में सत्ता छोड़ दे. जेल से रिहा होने वाले बड़े आतंकवादियों समेत उसके तमाम बड़े सरगना निर्वासन में चले जाएं. इजरायल ने अपनी योजना के तहत यह भी बताया है कि हमास के बड़े कमांडरों को किसी तीसरे देश में निर्वासन में जाने की अनुमति देना भी इस शर्त में शामिल रहेगा.

इजरायल ने क्या कहा
बातचीत के दौरान सीनियर इजरायली अधिकारियों ने बैठक में यह दावा भी किया कि हमास पहले ही गाजा पट्टी पर नागरिक नियंत्रण छोड़ने और पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी एक स्वतंत्र समिति को सौंपने पर सहमत हो सकता है. उधर अमेरिकी खुफिया विभाग का मानना है कि हमास फिलहाल गाजा पट्टी से अपनी सैन्य शाखा को खत्म करने के लिए तैयार नहीं है. साथ ही हमास के बड़े आतंकवादी निर्वासन पर जाने के लिए सहमत होंगे, इस पर भी बहुत कम संभावना है.

अब क्या होगा
बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह सभी बंधकों को उनके घर पहुंचाना चाहते हैं. बंधकों की रिहाई के अगले चरण के लिए और बातचीत के लिए व्हाइट हाउस के दूत स्टीव विटकाफ गुरुवार को मियामी में कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से मुलाकात करने के लिए पहुंच चुके हैं. इस बैठक के दौरान हमास और इजरायल के बीच समझौते के दूसरे चरण पर चर्चा की जाएगी.

homeworld

गाजा जंग तब खत्म होगी, जब हमास मानेगा ये शर्तें, ट्रंप-बीबी ने लगा दिया दिमाग

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -