Israel Hamas War इजरायल-लेबनान के बीच सीज फायर का ऐलान हुआ तो हिजबुल्ला की तरफ से बड़ी-बड़ी डींगे हांकी गई. कहा गया कि यह उनकी इजरायल पर 2006 से भी बड़ी जीत है. वो अपने दम पर इजरायल को सीज फायर के लिए मजबूर करने में सफल रहे. इजरायल-लेबनान सीज फायर ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सका. हिजबुल्ला के लड़ाकों की अकल ठिकाने लगाने के लिए नेतन्याहू की सेना ने साउथ लेबनान में फिर से बम बरसाने शुरू कर दिए हैं. इजरायल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने लेबनान में हिजबुल्ला पर हमले की मंजूरी दे दी है. उधर, खबर आई कि डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी से मिले हैं. जिसके तुरंत बाद अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति की तरफ से भी हमास के लिए एक अल्टीमेटम जारी कर दिया गया.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कड़े शब्दों में हमास को तुंरत इजरायली बंधकों को छोड़ने के लिए कहा. ऐसा नहीं करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई. ट्रंप ने लिखा, ” 20 जनवरी, 2025 को मैं गर्व के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालूंगा. अगर बंधकों को इस तारीख तक नहीं छोड़ा गया तो मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम देने वालों को मध्य पूर्व में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. जिम्मेदार लोगों को अमेरिका के लंबे इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक कठोर सजा दी जाएगी. बंधकों को अभी रिहा करें!”
नेतन्याहू की पत्नी से मिले ट्रंप
ट्रम्प के साथ फ्लोरिडा में मुलाकात के बाद बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा था कि मैंने ट्रंप को 7 अक्टूबर से हमारे देश द्वारा झेली गई अपार पीड़ा और हमास आतंकवादियों की अमानवीयता के बारे में बताया. हमास अभी भी हमारे नागरिकों को बंधक बनाए हुए है. उन्हें बेहद कठिन परिस्थितियों में रखा गया है. मैंने बंधकों की रिहाई और उनकी जल्द घर वापसी की आवश्यकता पर जोर दिया. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल में घुसकर बड़ा हमला किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया गया था.
अब नहीं रुकेगा इजरायल!
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार सीज फायर तोड़ने के बाद इजरायल ने लेबनान में अलग-अलग हमलों में ग्यारह लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. दावा किया गया कि एक स्टेट सिक्योरिटी ऑफिसर की भी इन हवाई हमलों में मौत हो गई. इजरायल ने हमलों से पहले ही अपनी डिफेंस मिनिस्ट्री का अप्रूवल भी ले लिया है. ऐसे में यह साफ है कि इजरायल अब रुकने वाला नहीं है. उधर, हिजबुल्लाह की तरफ से भी सोमवार को एक बयान जारी किया गया. कहा गया कि इजरायल द्वारा सीज फायर को तोड़ने के बाद उसने अपने प्राइमरी डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. इसके तहत कफर चौबा की पहाड़ियों में एक इजरायली सैन्य अड्डे पर हमला किया गया है. यह एक विवादित क्षेत्र है जिसे लेबनान अपना दावा करता है.
Tags: America News, Donald Trump, Israel News, World news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 08:08 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News