Last Updated:March 22, 2025, 19:42 IST
ISRAEL CONFLICT UPDATE: इजरायल इस वक्त फ्रेट पर लडाई लड़ रहा है. गाजा में हमास, लेबनान- सीरिया -इराक में हिजबुल्लाह, यमन में हूती और अब सीधा ईरान. ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिलाइल और एयर स्ट्राइक अब आम हो चुका है.अब …और पढ़ें
फिर शुरू हुई जंग.. मिडिल ईस्ट में माहॉल फिर गर्म
हाइलाइट्स
- इजरायल और हमास के बीच फिर से संघर्ष शुरू.
- अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में दो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप तैनात किए.
- ईरान हमास, हिजबुल्लाह और हूती को मदद कर रहा है.
ISRAEL CONFLICT UPDATE: इजरायल हिजबुल्ला के बीच पहले सीज फायर हुआ. उसके बाद हमसा के साथ भी सीज फायर हो गया. हूती ने भी इजरायल तक मिसाइल दागनी कर दी थी बंद. अब एक बार फिर से वही सिलसिला शुरू हो गया है. बंधकों की रिहाई का दूसरा चरण अटक गया. इजरायली सेना ने एयर स्ट्राइक और ग्राउंड ऑपरेशन को फिर से शुरू कर दिया. हमास-हिजबुल्लाह-हूती संगठनों को ईरान सीधे मदद कर रहा है. इजरायल लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों या खतरों को निशाना बनाता आया. हिजबुल्लाह के तरफ से दिसंबर से किसी तरह का कोई अटैक नहीं किया. गाजा में फिर से इजरायली हमले के बाद पहला बार पिछले तीन महीने में पहली बार इजरायल पर रॉकेट दागे. IDF ने एक बयान जारी कर के इसकी जानकारी दी. बयान में कहा गया कि सुबह 7:30 से 7:34 बजे के बीच तीन रॉकेट नॉर्थ इजरायल के मेटुला में दागे. हांलाकि इजरायली फोर्स ने इसका तुरंत जबाव दिया. इयरायली वयुसेना ने दर्जनों ठिकानों पर बम बरसाए.
अमेरिकी जंगी जहाज डटे मदद को
180 से ज्यादा एयरक्राफ्टऔर सैकड़ों मिसाइल के साथ अमेरिका ने अपने दो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को मिडिल ईस्ट में तैनात किया है. कैरियर स्ट्राइक ग्रुप USS हैरी ए ट्रूमैन पहले से ही उस इलाके में मौजूद है. इंडों पैसेफिक में तैनात दूसरे कैरियर स्ट्राइक ग्रुप कार्ल विंसन को मिडिल ईस्ट में तैनात कर दिया है. दोनों कैरियर पर कुल मिलाकर 180 एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर तैनात है. स्ट्राइक फाइटर स्कवॉड्रन F-18 E, F-18F, F-35C, इलेक्ट्रॉनिक अटैक स्कवॉड्रन EA-18G, एयरबोर्न कमॉड एंड कंट्रोल स्कवॉड्रन E-2D, फ्लीट लॉजेस्टिक स्कवॉड्रन C-2A, हैलिकॉप्टर स्ट्राइक स्कवॉड्रन MH-60 R, हैलिकॉप्टर सी कॉंबेट स्कवॉडर्न MH-60S की तैनाती है. इसके अलावा जिबूती के अमेरिकी मिलिट्री बेस से भी अमेरिका ऑपरेट कर रहा है. इनकी नजर और निशाना हूती और उसे समर्थन करने वाले ईरान की तरफ है. यमन से इजरायल की दूरी 2000 किलोमीटर के करीब है. कोई भी बैलिस्टिक मिसाइल दागी जाती है, अमेरिका उसकी सूचना इजरायल तक पहुंचाता है.
जंग से बंट गई दुनिया को दो धड़ों में
3 साल पहले जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था तो दुनिया दो हिस्सों में बंट गई थी. यह अभी भी बंटी हुई है. एक इस्टर्न बलॉक तो दूसरा वेस्टर्न ब्लॉक में. वेस्टर्न ब्लॉक में यूक्रेन के साथ अमेरिका सहित पूरा यूरोपियन यूनियन आ खड़ा हुआ तो इस्टर्न ब्लॉक में रूस के साथ चीन, ईरान, नॉर्थ कोरिया जैसे देश शामिल थे. दुनिया की ताकतों का बंटवारा एक बार फिर से हुआ जब इजरायल और हमास के बीच जंग की शुरु हुई थी.एक इस्टर्न ब्लॉक तो दूसरा वेस्टर्न ब्लॉक में हो गया जब अमेरिका और यूरोपियन यूनियन इजराइल तो फिलिस्तीन के पक्षों रूस, चीन, ईरान और खाड़ी के कई देश आ खड़े हुए.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News