ईरान का पाताल लोक! जमीन के 500 मीटर नीचे बसा दिया पूरा नेवी बेस, ट्रंप के आने से पहले दुनिया को दिखाई ताकत

Must Read

Last Updated:January 19, 2025, 12:53 IST

Iran Underground Base: ईरान ने 500 मीटर गहराई में अंडरग्राउंड नौसैनिक अड्डा बनाया, जिसमें मिसाइलों से लैस नौकाएं शामिल हैं। यह खाड़ी, होरमुज जलडमरूमध्य और ओमान की खाड़ी में नौसैनिक क्षमता बढ़ाने के लिए है। डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने से ठीक पहले ईरान…और पढ़ें

ईरान ने जमीन के 500 मीटर गहराई में नेवी बेस बनाया है. (Credit-AP/AI)

हाइलाइट्स

  • ईरान ने अपना नया नेवी बेस दिखाया है
  • यह नया बेस जमीन के 500 मीटर नीचे है
  • ट्रंप के शपथ ग्रहण से ठीक पहले यह फैसला हुआ है

तेहरान: ईरान ने जमीन के नीचे नौसैनिक अड्डा बनाया है. पूरी दुनिया को ईरान ने अपनी नई ताकत दिखाई. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने शनिवार को बताया कि इसमें दर्जनों मिसाइलों से लैस हमला करने वाली नौकाएं हैं. नेवी बेस कहां है इसकी सटीक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह ईरान के रणनीतिक दक्षिणी जल क्षेत्रों जिसमें खाड़ी, होरमुज जलडमरूमध्य और ओमान की खाड़ी शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह अड्डा 500 मीटर की गहराई में बनाया गया है और यह इन महत्वपूर्ण जलमार्गों में ईरान की नौसैनिक क्षमता को बढ़ाने के लिए बनाया गया है.

ईरान के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक कुछ नौकाएं अमेरिकी युद्धपोतों और विध्वंसक जहाजों को नष्ट करने में सक्षम हैं. फुटेज में गार्ड्स के प्रमुख जनरल होसैन सलामी को नौसैनिक शाखा के कमांडर रियर एडमिरल अलीरेजा तांगसिरी को इस अड्डे का दौरा करते हुए दिखाया गया. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के संभावित शुरुआत के बीच ईरान ने इस तरह की ताकत दिखाई है. अपने पहले कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा दबाव की नीति अपनाई थी. 2015 के परमाणु समझौते से वह पीछे हट गए और व्यापक प्रतिबंध फिर से लगाए.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -