ईरान ने बनाया अमेरिकी जहाजों का काल, 1000 KM रेंज वाली मिसाइल से दुनिया को दिखाई ताकत, दी धमकी

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 02, 2025, 12:52 IST

Iran Missile Test: ईरान ने 1000 किमी तक मार करने में सक्षम एंटी-वॉरशिप क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया. ईरान ने कहा कि यह फारस की खाड़ी और ओमान सागर में अमेरिकी जहाजों को निशाना बना सकती है.

ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी. (AP)

हाइलाइट्स

  • ईरान ने 1000 किमी रेंज वाली एंटी-वॉरशिप मिसाइल का परीक्षण किया
  • मिसाइल अमेरिकी जहाजों को निशाना बना सकती है
  • ईरान की अंडरग्राउंड फैसिलिटी से मिसाइल लॉन्च की गई

तेहरान: ईरान ने एक नए हथियार की टेस्टिंग की है. शनिवार को ईरान ने 1000 किलोमीटर तक हमला करने में सक्षम एंटी-वॉरशिप क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया. टेस्टिंग के बाद ईरान के सरकारी टेलीविजन ने सीधे तौर पर अमेरिका को चेतावनी दी. ईरान के स्टेट टेलीविजन ने कहा कि यह मिसाइल फारस की खाड़ी और ओमान सागर में तैनात अमेरिकी नौसेना के जहाजों तक हमला में सक्षम है. रिवोल्यूशनरी गार्ड की नौसेना के प्रमुख जनरल अली रेजा तांगसिरी ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘यह एक गदर-380 मील एल टाइप है. इसकी रेंज 1000 किमी से ज्यादा है. इस मिसाइल में एंटी जैमिंग क्षमता है.’

ईरान की अंडरग्राउंड मिसाइल फैसिलिटी. (Reuters)

टीवी पर ईरान के दक्षिणी तट पर एक अंडरग्राउंड फैसिलीटि दिखाई गई थी. रिपोर्ट में मिसाइल की टेस्टिंग के समय और उसकी ओर से ले जाए गए हथियार के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसिलिटी गार्ड्स की मिसाइल प्रणालियों का सिर्फ एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मिसाइलें दुश्मनों के जहाजों के लिए नरक बन सकती हैं. रिपोर्ट में बिना विस्तार से जानकारी दिए कहा गया कि नए हथियार को एक अंडरग्राउंड फैसिलिटी से लॉन्च किया जा सकता है. इसे मध्य ईरान से ओमान सागर में लॉन्च किया गया. मिसाइल को अकेला सैनिक पांच मिनट से भी कम समय में तैयार कर लॉन्च कर सकता है.

ईरान के पास घातक हथियार
साल 2011 से ही ईरान अंडरग्राउंड मिसाइल फैसिलिटी का निर्माण और टेस्ट कर रहा है. ईरान का दावा है कि उसकी अंडरग्राउंड फैसिलिटी पूरे देश के अलावा होर्मुज जलडमरूमध्य के पास मौजूद है. ईरान का दावा है कि उसके पास ऐसी मिसाइलें भी हैं जो 2000 किमी तक हमला कर सकती है. इजरायल और मिडिल ईस्ट के ज्यादातर हिस्सों को यह निशाना बना सकता है. इजरायल और हमास युद्ध के दौरान भी ईरान ने अप्रैल और अक्टूबर में दो अलग-अलग मौकों पर इजरायल के खिलाफ सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं.

ईरान बढ़ाता है ताकत
1980 के दशक में ईरान-इराक युद्ध के बाद ईरान ने अपनी मिसाइलों की ताकत बढ़ानी शुरू कर दी. संयुक्त राष्ट्र के हथियार प्रतिबंधों के कारण, ईरान हाई-टेक हथियार सिस्टम खरीदने में असमर्थ है. लेकिन इसके बावजूद भी ईरान घातक हथियारों का निर्माण करने में लगा है. अंडरग्राउंड सुरंगों के जरिए ईरान इन हथियारों को सुरक्षित रखता है. जनवरी में ही ईरान ने एक महत्वपूर्ण अंडरग्राउंड बेस दुनिया को दिखाया था.

homeworld

ईरान ने बनाया अमेरिकी जहाजों का काल, 1000 KM रेंज वाली मिसाइल से दिखाई ताकत

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -