अब इजरायल का क्या होगा? खाड़ी के इस देश से निकलेगी अमेरिकी सेना, ट्रंप ने नेतन्याहू की बढ़ाई टेंशन

0
5
अब इजरायल का क्या होगा? खाड़ी के इस देश से निकलेगी अमेरिकी सेना, ट्रंप ने नेतन्याहू की बढ़ाई टेंशन

Agency:News18Hindi

Last Updated:January 29, 2025, 13:03 IST

US Army Syria: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीरिया से हजारों सैनिकों की वापसी पर विचार कर रहे हैं, जिससे इजरायल की सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं. इजराइल ने दुश्मनों को चेतावनी दी है कि वे अपनी सैन्य मौजूदगी बन…और पढ़ें

अमेरिका सीरिया से अपनी सेना निकालने का विचार कर रहा है. (AP)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका सीरिया से हजारों सैनिक वापस बुलाएगा
  • इजरायल की सुरक्षा चिंताएं बढ़ीं हैं
  • रूस भी अपनी सैन्य मौजूदगी को लेकर सीरिया से बात कर रहा है

वॉशिंगटन/तेल अवीव: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो इजरायल के लिए किसी झटके से कम नहीं है. ट्रंप ने सीरिया से अपने हजारों सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है. इजरायली मीडिया के मुताबिक व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने इससे जुड़ी जानकारी दी. यह कदम इजरायल के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि अमेरिकी सेनाओं के हटने से इजरायल की सुरक्षा चिंता बढ़ सकती है. इसके अलावा रूस भी सीरिया से बात कर रहा है कि अब उसके मिलिट्री बेस का भविष्य क्या होगा? इजरायल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर KAN ने बताया, ‘व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने इजरायली समकक्षों को एक संदेश दिया है, जिसमें संकेत दिया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप सीरिया से हजारों अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का इरादा रखते हैं.’

KAN ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सीरिया से अमेरिकी सेना की वापसी से तेल अवीव की चिंताएं बढ़ जाएंगी. दिसंबर में पेंटागन ने बताया था कि सीरिया में करीब 2000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. अमेरिका की ओर से आधिकारिक तौर पर इसे लेकर बयान नहीं दिया गया है. अमेरिका अपनी सैन्य उपस्थिति को पूरी तरह खत्म करेगा या आंशिक इसका भी कोई पता नहीं है. अमेरिकी सैनिकों की सीरिया से वापसी इजरायल के दुश्मनों को उसके खिलाफ खड़े होने का मौका दे सकता है.

इजरायल ने दुश्मनों को दी चेतावनी
अमेरिका सीरिया से ऐसे समय में अपनी सेना निकालने की बात कर रहा है जब हाल ही में बशर अल-असद का शासन गिर गया. इजरायली रक्षामंत्री इसराइल काट्ज ने मंगलवार को सीरिया में कब्जे वाले माउंट हर्मोन का दौरा किया और कहा कि इजरायल वहां अपनी सैन्य मौजूदगी बनाए रखेगा. काट्ज ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘हम इजरायल विरोधी ताकतों को सीरिया के दक्षिण में पैर जमाने नहीं देंगे. हम इजरायल के खिलाफ उठने वाली हर ताकत के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.’

रूसी सैन्य अड्डे के भविष्य पर होगी बात
सीरिया में बशर अल-असद को सत्ता से हटाकर विद्रोहियों ने कब्जा जमा लिया. इसके बाद रूस भी सीरिया के अपने सैन्य बेस को लेकर नए प्रशासन से बात कर रहा है. रूसी मीडिया ने कहा कि रूस सीरिया में मौजूद रूसी सैन्य अड्डों को लेकर सीरिया से बातचीत करेगा. रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक रूस के डिप्टी विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने कहा, ‘इस मुद्दे पर अतिरिक्त बातचीत की जरूरत है.’ बशर अल-असद रूस के करीबी रहे हैं. उनके सत्ता से जाने के बाद पहली बार रूसी प्रतिनिधिमंडल सीरया पहुंचा है, जिसका नेतृत्व बोगदानोव कर रहे हैं.

homeworld

अब इजरायल का क्या होगा? खाड़ी के इस देश से निकलेगी अमेरिकी सेना

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here