गाजा जमीन का टुकड़ा नहीं जिसे बेचा जाए… ट्रंप ने बताया रियल एस्टेट तो भड़क उठा हमास, दे दी वॉर्निंग

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 10, 2025, 08:38 IST

US Gaza Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को एक रियल एस्टेट साइट बताया है. उन्होंने एक बार फिर गाजा को डेवलप करने का लक्ष्य दोहराया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या गाजा में भी अब ट्रंप टावर बनेंग…और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को एक रियल एस्टेट साइट बताया. (AP)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने गाजा को रियल एस्टेट साइट बताया
  • हमास ने ट्रंप के बयान पर नाराजगी जताई
  • मिस्र ने अरब शिखर सम्मेलन की घोषणा की

वॉशिंगटन: गाजा क्या है? पूरी दुनिया के लिए वह जमीन का एक टुकड़ा हो सकता है. लेकिन गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों से पूछें तो यह आजादी की लड़ाई का केंद्र है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से गाजा को विकसित करने के अपने प्लान पर जोर दिया और गाजा को एक बड़ी ‘रियल एस्टेट साइट’ बताया. ट्रंप एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं. न्यूयॉर्क में उनका ट्रंप टावर दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद भी उनकी भाषा एक बिजनेसमैन जैसी है. ट्रंप ने कहा, ‘संघर्ष के बाद फिलिस्तीनियों और वहां रहने वाले अन्य लोगों को गाजा में बार-बार लौटने देना एक गलती होगी. हम हमास को फिर से वहां नहीं देखना चाहते.’ हमास ट्रंप के बयान पर भड़क गया है.

उन्होंने आगे कहा, ‘इसे (गाजा) एक बड़ी रियल एस्टेट साइट की तरह समझें, अमेरिका इसका मालिक होगा. यह धीरे-धीरे होगा, क्योंकि हमें कोई जल्दी नहीं है. इसे विकसित करेंगें. जल्द ही हम मिडिल ईस्ट में स्थिरता लाने जा रहे हैं.’ संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक हमास के खिलाफ इजरायल ने गाजा के 90 फीसदी निवासियों को विस्थापित कर दिया गया है, जिनमें से कई बार-बार इधर-उधर हुए हैं. रियल एस्टेट क्षेत्र में अनुभव रखने वाले ट्रंप ने गाजा को ‘विनाश स्थल’ बताया जिसे समतल करके फिर से ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने फिर से सुझाव दिया कि मिडिल ईस्ट के बाकी देश फिलिस्तीनियों को सुंदर जगहों में बसाएंगे.

गाजा पट्टी पर कब्जे की कही थी बात
पिछले सप्ताह ट्रंप ने इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और इस क्षेत्र को डेवलप करेगा. उन्होंने इसे एक रिवेरा बताया, जिसका मतलब एक सुंदर तटीय इलाके से होता है. नेतन्याहू ने ट्रंप के प्लान को क्रांतिकारी और रचनात्मक बताया. अमेरिका की यात्रा से लौटने के बाद नेतन्याहू ने फिलिस्तीन को लेकर एक चौंकाने वाल बयान दिया. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में बहुत खाली जगह पड़ी है, वहां पर फिलिस्तीन बनाना चाहिए. इसके अलावा कहा कि ट्रंप के साथ हुई बातचीत से इजरायल की सुरक्षा पीढ़ियों के लिए बढ़ जाएगी.

ट्रंप के बयान के बाद मिस्र ने बुलाई मीटिंग
मिस्र ने रविवार को घोषणा की कि वह 27 फरवरी को एक आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गाजा पट्टी से फलस्तीनियों को कहीं और बसाने के प्रस्ताव के बाद ‘नए और खतरनाक घटनाक्रम’ पर चर्चा की जाएगी. पिछले सप्ताह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में हुई बैठक में ट्रंप की ओर से दिए गए सुझाव से मिस्र, जॉर्डन और सऊदी अरब सहित अरब जगत नाराज हो गया, जो वाशिंगटन के प्रमुख सहयोगी हैं.

ट्रंप पर भड़का हमास

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय दोनों ने गाजा में 18 लाख फलस्तीनियों को कहीं और बसाने और अमेरिका की ओर से उस क्षेत्र का स्वामित्व लेने के ट्रंप के आह्वान को खारिज कर दिया, लेकिन ट्रंप का दावा है कि वे अंततः इसे स्वीकार कर लेंगे. हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य इज्जत अल-रिश्क ने कहा, ‘गाजा कोई प्रॉपर्टी नहीं है, जिसे खरीदा और बेचा जा सके और यह हमारे कब्जे वाली फिलिस्तीनी भूमि का अभिन्न अंग है. एक रियल एस्टेट डीलर की मानसिकता के साथ फिलिस्तीन मुद्दे से निपटना एक फेल नुस्खा है.’

एजेंसी इनपुट के साथ.

homeworld

गाजा जमीन का टुकड़ा नहीं जिसे बेचा जाए… ट्रंप पर भड़का हमास, दी वॉर्निंग

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -